herzindagi
image

PCOS के कारण हेयर फॉल से परेशान हैं? इस डाइट प्लान से होगा फायदा

पीसीओएस में हेयरफॉल की समस्या बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में आप इस डाइट प्लान को फॉलो करके हेयरफॉल को कंट्रोल कर सकती हैं। आइए जानते हैं, इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आइना सिंघल से।
Editorial
Updated:- 2025-05-30, 16:57 IST

पीसीओएस, एक हार्मोनल विकार है, यह इंसुलिन प्रतिरोध और सूजन से जुड़ा होता है। इसके चलते और भी तरह की दिक्कतें होती हैं। इनमें से बालों का झड़ना भी एक समस्या है। महिलाओं को वैसे ही अपने बालों से प्यार होता है। इस वजह से महिलाएं काफी चिंतित होती हैं। अगर आपके भी हेयरफॉल हो रहे हैं, तो सही खानपान को अपनाकर हार्मोन को संतुलित कर सकती हैं और बालों की सेहत में सुधार ला सकती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट ने गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए, एक खास डाइट प्लान तैयार किया है, जो आपके बालों के लिए फायदेमंद होगा। चलिए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आइना सिंघल जी से

हेयर फॉल के लिए डाइट प्लान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aaina Singhal | Certified Nutritionist (@nutritionscienceaainasinghal)

अपने दिन की शुरुआत एक पौष्टिक और ऊर्जावान नाश्ते से करें। हर सुबह भीगी हुई काली किशमिश और कुछ नट्स जैसे बादाम अखरोट का सेवन करें। चह आयरन का बेहतरीन स्रोत होता है, जो बालों के स्वास्थ्य और हार्मोनल संतुलन को बनाए रखता है। नट्स में हेल्दी फैट्स होते हैं, जो ओवरऑल हेल्थ का समर्थन करते हैं।

मिड मॉर्निंग में नारियल पानी या जीरा वाला पानी पिएं। यह इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो खोए हुए मिनरल्स की भरपाई करता है और शरीर को ठंडा रखता है। यह स्कैल्प को हाइड्रेट करने में भी मदद करता है ,जिससे बालों के रोम स्वस्थ रहते हैं।
जीरा पानी ब्लोटिंग को दूर करता है, सूजन से राहत दिलाता है।

दोपहर में संतुलित भोजन जैसे दाल, घी चावल, या बाजरा की रोटी, सब्जी और सलाद लें। इनमें सभी मैक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं। घी में हेल्दी फैट्स होते हैं,जो हार्मोन को संतुलित करते हैं। इसके अलावा आपकी थाली प्रोटीन, फाइबर और जटिल कार्ब्स होते हैं, जो इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करते हैं और हार्मोनल स्वास्थ्य का समर्थन करते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-Mango Magic से लेकर Tropical Delight तक, गर्मियों में पिएं ये 5 स्मूदीज...मिलेंगे जबरदस्त फायदे

hair health tips

भोजन के बाद एक चम्मच भीगे हुए अलिव सीड्स का सेवन करें। यह बीज नेचुरल एस्ट्रोजन बूस्टर होते हैं।इससे त्वचा और बालों को फायदा होता है। यह फोलेट से भी भरपूर होते हैं।

रात का भोजन जल्दी करें और घर का खाना खाएं। रात का खाना 8 बजे खा लें। इसमें ज्यादातर खिचड़ी, लौकी की सब्जी, या रागी की रोटी जैसे हल्के और आसानी से पचने वाले विकल्प शामिल करें।

यह भी पढ़ें-क्‍या आपको पता है गर्मियों में रोज 1 आम खाने से क्या होता है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।