
बारिश का मौसम जहां लोगों को गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी तरफ कई तरह के सिरदर्द भी साथ लेकर आता है। इनमें से एक है बालों का झड़ना। मानसून में बालों का झड़ना एक आम समस्या है। नमी, फंगल इन्फेक्शन और पोषण की कमी इसके मुख्य कारण होते हैं। अगर आप भी मानसून में हेयर फॉल से परेशान हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक बेहद खास और देसी उपाय। इस बारे में हमारे साथ जानकारी साझा कर रही हैं, डाइट एक्सपर्ट आइना सिंघल
एक्सपर्ट के मुताबिक हेयर फॉल होने पर आपको कढ़ी पत्ते और कोकोनट की चटनी का सेवन करना चाहिए।
कढ़ी पत्ते में भरपूर मात्रा में आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं और हेयर फॉल को कंट्रोल करते हैं।

वहीं नारियल की बात करें, तो इसमें लोरिक एसिड पाया जाता है, जो स्कैल्प को अंदर से पोषण देता है और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
वहीं इन दोनों चीजों में विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत होता है, जो कॉलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है।
तो अगर आप सोचती हैं कि बालों की ऑयलिंग और शैंपू ठीक से की जाएगी, तो बाल नहीं झड़ेंगे। तो आपको बता दें कि जब शरीर को जरूरी विटामिन और मिनरल्स नहीं मिलेंगे, तो बाल कमजोर होकर झड़ने लगेंगे। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट में आयरन प्रोटीन हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़ें-गर्मियों में खाने की इन चीजों से बनाएं दूरी, सेहत पर डाल सकती हैं बुरा असर
इस चटनी को हफ्ते में तीन से चार बार अपने नाश्ते या लंच में शामिल करें।

सभी चीजों को ब्लैडर में डाल दें। थोड़ा सा पानी मिलाएं और चटनी बनकर तैयार है।
आप चाहे तो ऊपर से राई का तड़का भी लगा सकते हैं।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।