herzindagi
image

लंबे, घने और मजबूत बाल चाहिए? ऐसे करें नारियल तेल और प्याज के रस का इस्‍तेमाल

हम सभी चाहते हैं क‍ि हमारे बाल मजबूत, लंबे और घने हाें। अच्छे बाल लुक को निखारते हैं। हालांक‍ि, आज के समय में बदलती लाइफस्टाइल, तनाव, गलत खानपान और केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से बालों का झड़ना, ड्राइनेस की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में नारियल तेल और प्याज का रस आपकी मदद कर सकता है। हम आपको इसके इस्‍तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 14:53 IST

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हमारे बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। ठंडी हवा, नमी की कमी और धूल-प्रदूषण के कारण न केवल हमारी सेहत को बल्‍क‍ि स्‍क‍िन और बालों को भी नुकसान पहुंचता है। बालों की बात करें तो इसके ल‍िए लोग महंगे शैंपू और कंडीशनर का इस्‍तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो महंगे हेयर ट्रीटमेंट लेते हैं। इन सबमें आपके हजारों रुपये भी खर्च होते हैं और कोई खास फर्क भी देखने को नहीं म‍िलता है।

ऐसे में दादी-नानी का घरेलू नुस्‍खा सबसे कारगर और सेफ ऑप्‍शन होता है। लंबे, घने और मजबूत बाल चाह‍िए तो नारियल तेल और प्याज का रस एक पुराना और भरोसेमंद नुस्‍खा माना गया है। ये दोनों ही स्कैल्प को पोषण देती हैं और बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं। लखनऊ में Glorious Makeup Studio And Academy By Kaurs की ब्‍यूटी और हेयर एक्‍सपर्ट अमरीश कौर इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दे रही हैं।

coconut oil and onion juice benefits for hair (2)

क्‍यों जरूरी है प्‍याज का रस और नार‍ियल तेल?

प्याज के रस में सल्फर अच्‍छी मात्रा में मौजूदी होता है। ये बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। वहीं बाल भी जल्‍दी बढ़ते हैं। नारियल तेल की बात करें तो ये स्कैल्प में आसानी से अंदर तक पहुंच जाता है। ये स्‍कैल्‍प को हाइड्रेट करता है। इससे ड्राइनेस भी कम होती है। वहीं बालों का टूटना भी कम होता है। कुल मि‍लाकर इन दोनों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं, जो स्कैल्प को साफ रखते हैं और डैंड्रफ जैसी समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘ITA Awards 2025’ में Alia Bhatt ने बिखेरा खूबसूरती का जादू, आप भी ले सकती हैं आउटफिट आयडिया

बालों में अप्‍लाई करने का तरीका

  • सबसे पहले दो चम्मच प्याज का रस लें।
  • अब इसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिला लें (अगर आपको प्याज की तेज गंध से परेशानी होती है, तो इसमें दो से तीन बूंद लैवेंडर ऑयल, रोजमेरी या टी ट्री ऑयल मिला सकती हैं)।
  • अब इसे उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • 30 मिनट बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

coconut oil and onion juice benefits for hair (1)

इस्तेमाल करते समय इन बाताें का रखें ध्‍यान

  • पैच टेस्ट जरूर करें।
  • म‍िक्‍सचर को स्कैल्प के छोटे हिस्से पर लगाएं और 30 मिनट तक देखें।
  • खुजली, जलन या सूजन जैसी कोई परेशानी हो, ताे इस्‍तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें- परफेक्‍ट शेप में नहीं लगा पाती हैं लिपस्टिक, ट्राई करें धागे वाला ट्र‍िक; मिनटों में म‍िलेगा बोल्ड लुक

अगर आपको पहले से स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, जैसे एक्‍ज‍िमा, स्कैल्प एक्ने या सोरायसिस तो इसे ट्राई करने से पहले डॉक्‍टर से सलाह लें, वरना आपकी द‍िक्‍कत बढ़ सकती है।

अगर आप हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करती हैं तो महीने दो महीने में आपको खुद फर्क देखने को म‍िलेगा। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।