नवरात्रि व्रत में खाएं यह हेल्दी हलवा, एनर्जी बढ़ेगी और डाइजेशन में भी होगा सुधार

chaitra navratri 2025:नवरात्रि का व्रत आप भी रख रहे हैं, तो मॉर्निंग में आम और चिया सीड्स वाला यह हलवा जरूर खाएं। इससे दिन भर एनर्जी बनी रहेगी और ब्लोटिंग की शिकायत भी नहीं होगी
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-03, 16:09 IST
image

नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। यह 9 दिनों तक चलता है और इसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान श्रद्धा भाव से भक्त फास्टिंग भी करते हैं। इससे शरीर को डिटॉक्स करने का मौका मिलता है। हालांकि अक्सर फास्टिंग के दौरान कमजोरी और थकान महसूस होती है। ऐसे में आप भी व्रत रख रहे हैं, तो मॉर्निंग मील में कुछ ऐसा खाएं, जिससे दिन भर एनर्जी बनी रहे। हम आपको इस आर्टिकल में डायटीशियन आइना सिंघल के बताए एक हेल्दी और टेस्टी रेसिपी की जानकारी दे रहे हैं। इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है।

सामग्री

  • 3 टेबलस्पून चिया सीड्स
  • आधा कप ताजा आम की प्यूरी
  • 1 कप बिना मीठा नारियल दूध
  • 1 टीस्पून शहद( ऑप्शनल)
  • आधा टीस्पून इलायची पाउडर

विधि

  • चिया सीड्स को नायिरल दूध में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इसमें शहद और इलायची पाउडर डालें।
  • इसे 4 घंटे के लिए या रात भर के लिए फ्रिज में रख दें, ताकि चिया सीड्स तरह से फूल जाएं।
  • परोसने से पहले आम की प्यूरी या कटे हुए आम डालें और ठंडा-ठंडा एंजॉय करें।

व्रत में सुबह के दौरान इसे खाना क्यों फायदेमंद है?

mango pudding for navratri

  • यह हाई फाइबर हलवा है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाता है और ब्लोटिंग को कम करता है।
  • यह हलवा व्रत के दौरान एनर्जी बूस्टर की तरह काम क रता है,इससे आपका पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है।
  • इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के अलावा हाइड्रेटिंग भी है।यह गर्मियों में शरीर में ठंडक बनाए रखता है।
  • ओमेगा 3 फैटी एंसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह हलवा हार्मोन संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • इस हलवे में नेचुरल मिठास होती है,जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

यह भी पढ़ें-घर का खाना खाने के बाद भी बढ़ता जा रहा है वजन? जानिए इसके पीछे की असली वजह

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP