Foods To Ease Constipation Fast: कब्ज एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम और हममें से अधिकांश लोगों ने कभी ना कभी तो इसका अनुभव किया ही होगा,दरअसल जब आप हफ्ते में तीन बार से कम शौच जाते हैं तब इसे कब्ज माना जाता है। कभी ये कुछ समय के लिए होती है तो कभी लंबे समय तक चल सकती है। आमतौर पर लोग कब्ज से छुटकारा पाने के लिए दवा या किसी तरह के घरेलू नुस्खे का सहारा लेते हैं, लेकिन आपको ये जानना जरूरी है कि दवा से कहीं ज्यादा आपकी सही जीवनशैली और खानपान इसे दूर करने में मदद कर सकती है। हाई फाइबर युक्त आहार को डाइट में शामिल करके आप कब्ज से छुटकारा पा सकते हैं।
फाइबर खाने का एक बहुत ही जरूरी कॉम्पोनेंट (High Fibre For Constipation) है, जो कब्ज से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करता है। हाई फाइबर युक्त चीज़ों को खाने से मल त्यागने की फ्रीक्वेंसी बढ़ती है और पुराने से पुराने कब्ज से तुरंत राहत मिल सकता है। वहीं फाइबर के अन्य पाचन लाभ भी होते हैं जैसे ये हेल्दी गट माइक्रोबायोम औऱ गट मोटिलिटी को भी बनाए रखता है,यानी कुल मिलाकर फाइबर डाइजेस्टिव हेल्थ (डाइजेस्टिव हेल्थ को कैसे बेहतर बनाएं) को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,तो चलिए जान लेते हैं कुछ हाई फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों के बारे में, जिसकी मदद से कब्ज को दूर किया जा सकता है। इसकी जानकारी दे रहे हैं आकाश हेल्थकेयर के वरिष्ठ सलाहकार और एचओडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी हेपेटोलॉजी शरद मल्होत्रा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बार-बार कब्ज की होती है यह समस्या, हो सकते हैं ये कारण
इसे भी पढ़ें: हेल्दी रहने के लिए खाएं ये फूड्स, सेहत रहेगी बेहतर
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।