herzindagi
bad drinks for loose motion

लूज मोशन में हालत हो जाएगी और भी पतली, अगर गलती से पिएंगे ये ड्रिंक्स

लूज मोशन होने पर लिक्विड इनटेक बढ़ाने की सलाह दी जाती है, लेकिन ऐसी कई ड्रिंक्स हैं, जिन्हें लूज मोशन होने पर लेने से आपकी समस्या बद से बदतर हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-09-28, 18:12 IST

कई बार ऐसा होता है कि किसी ना किसी वजह से हमारा पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है और हमें दस्त या लूज मोशन की शिकायत होने लगती है। अमूमन हम सभी ने कभी ना कभी इस समस्या का सामना किया है। ऐसे में शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है और इसलिए लिक्विड इनटेक बढ़ाने की सलाह दी जाती है। अमूमन हम सभी अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी के अलावा भी अन्य कई तरह की ड्रिंक्स का सेवन करते हैं। हमें ऐसा लगता है कि इससे शरीर को फायदा होगा, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।

यह सच है कि दस्त से निपटने के दौरान हाइड्रेटेड रहना बहुत ज़रूरी है, लेकिन इस दौरान सभी ड्रिंक्स मददगार नहीं होती हैं। वास्तव में, कुछ ड्रिंक्स आपके पाचन तंत्र को परेशान कर सकती हैं और इससे आपकी समस्या बद से बदतर हो सकती है। आपको शायद जानकर हैरानी हो, लेकिन ये ड्रिंक्स बॉडी को और भी ज्यादा डिहाइड्रेट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि दस्त होने पर आपको किन ड्रिंक्स का सेवन करने से बचना चाहिए-

कैफीन बेस्ड ड्रिंक

caffine drinks to avoid in loose motion

अगर आपको लूज मोशन हो रहे हैं तो ऐसे में आपको कैफीन बेस्ड ड्रिंक का सेवन करने से बचना चाहिए। दरअसल, कैफीन एक उत्तेजक है जो पाचन को तेज करता है। जिसकी वजह से आपको बार-बार मल त्याग हो सकता है। यह पाचन तंत्र को परेशान करने के साथ-साथ बॉडी को डिहाइड्रेट कर सकता है। जिससे आपकी समस्या और भी ज्यादा खराब हो सकती है।

शुगरी ड्रिंक्स

कई बार लोग लूज मोशन होने पर शुगरी ड्रिंक्स जैसे फ्रूट जूस, पैकेज्ड जूस या मीठी चाय आदि का सेवन करते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको इन शुगरी ड्रिंक्स को भी अवॉयड करना चाहिए। दरअसल, इनमें हाई शुगर कंटेंट आंतों में पानी खींच सकतर है, जिससे दस्त और भी बदतर हो सकता है। इस स्थिति को ऑस्मोटिक डायरिया के रूप में जाना जाता है, तब होती है जब चीनी ठीक से अवशोषित नहीं होती है। ऐसे में आपको दस्त के साथ-साथ ब्लोटिंग की समस्या व बेचैनी आदि की शिकायत भी हो सकती है।  

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- इन पांच वजहों से आपको हो सकती है दस्त की समस्या

दूध और डेयरी बेस्ड ड्रिंक

milk in loose motion

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होती है कि दस्त होने पर उन्हें दूध या डेयरी बेस्ड ड्रिंक्स के परहेज करना चाहिए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि दस्त के कारण आपको  अस्थायी रूप से लैक्टोज इनटॉलरेंट समस्या हो सकती है। इस दौरान आपका पाचन तंत्र अधिक सेंसेटिव हो जाता है। ऐसे में डेयरी का सेवन करने से आपको सूजन, गैस और ऐंठन हो सकती है। इसलिए, जब आप दस्त होने पर दूध या डेयरी बेस्ड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं तो इससे उसमें मौजूद लैक्टोज ठीक से पच नहीं पाता, जिससे दस्त, पेट में दर्द और बेचैनी बढ़ जाती है।

यह है एक्सपर्ट की राय

drinks you should avoid in loose motion

खट्टे फलों के जूस 

अगर आप इन दिनों दस्त की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको खट्टे फलों के जूस जैसे संतरे का जूस, नींबू पानी, अंगूर का जूस आदि नहीं पीना चाहिए। दरअसल, खट्टे फलों के जूस में बहुत ज़्यादा एसिड होता है, जो पेट और आंतों की पहले से ही संवेदनशील परत को परेशान कर सकता है। खट्टे फलों के जूस में मौजूद एसिड पेट में एसिड के उत्पादन को बढ़ाकर जलन, बेचैनी और दस्त को बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें- Loose Motion Remedies: लूज मोशन की समस्या को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।