herzindagi
causes of diarrhea

इन पांच वजहों से आपको हो सकती है दस्त की समस्या

<span style="background-color: transparent; font-family: Mangal; white-space: pre-wrap;">दस्त एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना बच्चे से लेकर बड़ों तक को कभी ना कभी करना ही पड़ता है। हालांकि, दस्त होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2023-03-02, 12:06 IST

जब आपको दस्त की समस्या होती है तो ऐसे में आपका बाउल मूवमेंट डिस्टर्ब हो जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति को बार-बार मल त्याग की इच्छा होती है। साथ ही साथ, यह मल बेहद ढीला और पानीदार होता है। अमूमन दस्त की समस्या होने पर व्यक्ति के शरीर से पानी बहुत अधिक निकल जाता है। बॉडी डिहाइड्रेशन की समस्या होने पर व्यक्ति को अन्य भी कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती है।

अमूमन डायरिया होने पर यह समस्या 2 से 3 दिनों तक रहती है। ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें बार-बार यह परेशानी होती है। इस स्थिति में लोग दवाइयों का सेवन करते हैं। लेकिन दवाई का सेवन करने से पहले आपको डायरिया होने के पीछे के कारणों के बारे में भी जानना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डायरिया होने के पीछे के कारणों के बारे में बता रहे हैं।

वायरस

diarrhea issue

डायरिया के पीछे का एक मुख्य कारण वायरस भी हो सकता है। एंटरिक एडेनोवायरस, एस्ट्रोवायरस, साइटोमेगालोवायरस और वायरल हेपेटाइटिस आदि के कारण व्यक्ति को डायरिया की समस्या हो सकती है। वहीं, एक्यूट चाइल्डहुड डायरिया के पीछे की वजह रोटावायरस हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति को वायरस से निपटने के लिए दवाई के सेवन की आवश्यकता होती है।

दवाओं का सेवन करना

diarrhea tips in hindi

कई बार कुछ दवाएं भी दस्त का कारण बन सकती है। अक्सर हम एंटीबायोटिक्स का सेवन करते हैं। यह सच है कि एंटीबायोटिक्स बैड बैक्टीरिया को मारकर संक्रमण को कम करते हैं, लेकिन वे गुड बैक्टीरिया को भी मार देते हैं। यह आपकी आंतों में बैक्टीरिया के प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ देता है, जिससे डायरिया आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर खुद से ही एंटीबायोटिक लेना शुरू ना करें।

लैक्टोज इनटॉलरेंस

common reason of diarrhea

लैक्टोज दूध और अन्य डेयरी उत्पादों में पाई जाने वाली शुगर है। ऐसे कई लोग होते हैं, जो लैक्टोज इनटॉलेंस होते हैं। जिसके कारण व्यक्ति को लैक्टोज पचाने में कठिनाई होती है। इस स्थिति में अधिकतर लोगों को डेयरी उत्पाद खाने के बाद डायरिया की समस्या हो सकती है। इसलिए, अगर आप भी लैक्टोज इनटॉलरेंस हैं तो ऐसे में आपको दूध व दूध से बने प्रोडक्ट्स से थोड़ी दूरी बरतनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें : डायरिया से निजात पाने के लिए कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

यह विडियो भी देखें

ऑपरेशन के कारण

कई बार कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्या होने पर व्यक्ति को सर्जरी करवाने की जरूरत महसूस होती है। कुछ लोग ऑपरेशन के जरिए अपनी स्वास्थ्य समस्या से निजात पाते हैं। लेकिन ऑपरेशन के बाद कब्ज या दस्त आदि की समस्या होना बेहद आम है। खासतौर से, पित्ताशय की थैली हटाने की सर्जरी कभी-कभी दस्त का कारण बन सकती है। हालांकि, ऐसा सभी के साथ हो, यह जरूरी नहीं है।

इसे भी पढ़ें : दस्त और कब्ज का रामबाण इलाज हो सकता है सेब, जानें कैसे

डाइजेस्टिव से जुड़ी समस्या होना

जब आपका बाउल मूवमेंट डिस्टर्ब होता है तो यह कहीं ना कहीं एक संकेत होता है कि आपका डाइजेशन सही तरह से काम नहीं कर रहा है। क्रोनिक डायरिया के पीछे आपके डाइजेस्टिव सिस्टम की गड़बड़ी होती है। मसलन, आईबीएस, क्रोहन डिसीज, अल्सरेटिव कोलाइटिस, सीलिएक रोग, स्मॉल इंटेस्टाइनल बैक्टीरियल ओवरग्रोथ आदि के कारण आपको डायरिया की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति में आपको डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता हो सकती है।

तो अब आपको भी डायरिया होने के पीछे के मुख्य कारणों के बारे में पता चल गया होगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।