herzindagi
image

इस खास ड्रिंक से आलिया भट्ट करती हैं सुबह की शुरुआत

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उनकी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन का राज है गर्म पानी में नींबू डाल कर पीना। आइए जानते हैं इसके फायदे        
Editorial
Updated:- 2025-02-12, 23:04 IST

बॉलीवुड एक्सट्रेस आलिया भट्ट को कौन नहीं पसंद करता है। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती और फिटनेस की भी खूब तारीफ करते हैं। और खूबसूरती तो ऐसे आती नहीं है, इसके लिए हेल्थ का पूरा-पूरा ध्यान रखना पड़ता है। आलिया भट्ट हेल्दी लाइफस्टाइळ फॉलो करती हैं। वह अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी में नींबू का टुकड़ा डालकर पीने से करती हैं। आइए जानते हैं इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। इस बारे में एक्सपर्ट सुरभि गुप्ता जानकारी दे रही हैं।

हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा पाने में मदद कर सकता है गर्म पानी और नींबू

glowing skin with alia bhatt fitness drink

एक्सपर्ट के मुताबिक गर्म पानी में नींबू का टुकड़ा डालकर पीने से शरीर से टॉक्सिंस बहार निकलता है, जिससे ओवरऑल बॉडी डिटॉक्स होती है। यह ड्रिंक मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

इसके अलावा, इसमें विटामिन सी होता है जो त्वचा में कॉलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इससे उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया धीमी होती है। इससे इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

सुबह-सुबह इसे पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर होता है और कब्ज की समस्या दूर होती है।

यह भी पढ़ें-एक कप गर्म दूध में अश्वगंधा डालकर पीने से क्या होता है?

कैसे बनाऐं यह हेल्दी ड्रिंक

fitness with healthy drink

  • एक गिलास गुनगुना पानी लें।
  • इसमें आप नींबू निचोड़ लें या फिर नींबू का टुकड़ा डालकर कुछ देर के लिए रख दें।
  • आप इसमें शहद भी मिल सकते हैं।
  • इसे खाली पेट सुबह के वक्त  पिएं

यह भी पढ़ें-पीरियड रेगुलेट करने के साथ, हार्मोन को भी बैलेंस कर सकता है यह बीज

यह विडियो भी देखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।