image

खाने के बाद खाएं इन 3 बीजों का मुखवास, न बनेगी गैस..न आएंगी खट्टी डकारे और ब्लोटिंग भी होगी कम

क्या खाने के बाद आपका पेट फूल जाता है? गैस, बदहजमी और खट्टी डकारे आपको परेशान करती हैं? अगर ऐसा है, तो आपको इस देसी मुखवास को खाना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-12-25, 13:18 IST

क्या खाने के बाद आपको पेट में भारीपन महसूस होता है?

क्या कुछ भी खाने के बाद खट्टी डकारे और एसिडिटी महसूस होती है?

क्या खाने के बाद आपको स्मैली फार्ट आते हैं?

अगर ऐसा है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपका खाना ठीक से हीं पच रहा है। भारी खाना खाने, खाने के बाद तुरंत सो जाने, खाने में पर्याप्त फाइबर न लेने या अन्य कई कारणों के चलते खाना ठीक से नहीं पच पाता है और पाचन से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती हैं। ऐसे में कई देसी नुस्खे पाचन को सुधारने में आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही मुखवास के बारे में बता रहे हैं। इन बीजों को खाने के बाद लेने से पाचन से जुड़ी दिक्कतें परेशान नहीं करेंगी। आप इन्हें भूनकर, पीसकर इनका पाउडर बना सकती हैं या इन्हें भूनकर एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें और रोजाना खाने के बाद 1 टीस्पून लें। इनके फायदे और खाने के सही तरीके के बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानते हैं। यह जानकारी डॉक्टर दीक्षा भावसार दे रही हैं। डॉक्टर दीक्षा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS (Bachelor of Ayurveda Medicine) हैं।

खाना पचाने में मदद कर सकता है इन 3 बीजों का मुखवास

ajwain for bloating

 

  • खाने के बाद अजवाइन के बीज लेने से कफ बैलेंस होता है। इनकी तासीर गर्म होती है और ये खाना पचाने में मदद करते हैं। इनका सेव करने से गैस और एसिडिटी नहीं होती है और खाना ठीक ढंग से पचता है।
  • जिन लोगों के पेट में अक्सर गैस बनती है या खाने के बाद भारीपन महसूस होता है, उनके लिए ये बेहद फायदेमंद है। खाने के बाद अजवाइन का सेवन करने से ब्लोटिंग नहीं होती है।
  • खाने के बाद पित्त को शांत करने में सौंफ के बीज मदद कर सकते हैं। इनसे पित्त शांत होता है, सांसों की बदबू दूर होती है और एसिडिटी नहीं होती है।
  • जिन लोगों को खाने के कुछ देर बाद खट्टी डकारे और एसिडिटी परेशान करती हैं या अक्सर सीने में जलन रहती है, उन्हें सौंफ के बीज जरूर खाने चाहिए।

यह भी पढ़ें- रोज सुबह इस तरह पानी में मिलाकर पिएं घी, आसानी से साफ होगा पेट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Dixa Bhavsar Savaliya | Thyroid, Fertility, Hormones (@drdixa_healingsouls)

  • इनकी तासीर ठंडी होती है। ऐसे में ये पित्त को शांत करते हैं और बदहजमी को दूर करते हैं।
  • फ्लैक्स सीड्स में ओमेगा-3 और फाइबर होता है। ये डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं और हार्मोन्स को बैलेंस करते हैं। ये वात को कम करते हैं यानी खाने के बाद आपके पेट में गैस नहीं बनेगी।

 

यह भी पढ़ें- क्या आपको पता है कि 1 दिन में कितनी बार फार्ट करना और पेट साफ होना सही है? एक्सपर्ट से जानें

 

डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में ये मुखवास मदद कर सकता है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।