स्वाद में कड़वा होता है यह बीज, लेकिन कई दिक्कतों को कर सकता है ठीक

करेले नहीं खाती हैं, तो इसका बीज ही खा लें, इससे आपको इतने जबरदस्त फायदे मिलते हैं, जिसके बारे में शायद ही आप जानती होंगी। ब्लड शुगर कंट्रोल करने से लेकर यह त्वचा की सेहत के लिए भी फायदेमंद है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-25, 17:04 IST
image

करेला, एक बहुत ही फायदेमंद सब्जी है। लेकिन, जब कभी भी इस सब्जी की बात आती है,तो अधिकतर लोगों के चेहरे पर कड़वाहट आ जाती है। क्योंकि इसका स्वाद बहुत ही कड़वा होता है। कुछ लोग फायदे के लिए इसका सेवन करते हैं। लेकिन, इसके बीजों को निकालकर फेंक देते हैं। आपको मालूम होना चाहिए कि करेले की तरह ही, इसके छोटे-छोटे बीज कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने में मददगार साबित हो सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में इसके 3 जबरदस्त फायदे जानते हैं।

करेले के बीज खाने के फायदे

मधुमेह के रोगियों के लिए यह बड़ा ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में किया जा सकता है। इसमें इंसुलिन जैसे गुणों वाले पॉलीपेप्टाइट-पी और चारेंटिन जैसे तत्व होते हैं, जो ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

bitter-gourd-seeds

जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, जो हर कुछ दिन पर बीमार पड़ जाते हैं, उन्हें करेले के बीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए। इनमें एंटीऑक्सीडेंट सहित विटामिन सी, आयरन, पोटेशियम विटामिन ए जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिससे संक्रमण से लड़ने की शरीर की क्षमता बेहतर होती है।

दाग धब्बे, पिंप्लस से आपकी त्वचा खराब हो रही है, तो भी आपको करेले के बजों से फायदा मिल सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होतेहैं, जो खून को साफ करते हैं, लिवर की सफाई करते हैं, इससे त्वचा की स्थिति में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें-30 की उम्र में 40 की आएंगी नजर, अगर नहीं छोड़ेंगी ये 5 आदतें

कैसे करें करेले के बीजों का सेवन?

karela seeds (2)

  • करेले के बीजों को धोकर सुखा लें, तवे पर रोस्ट करके स्नैक्स के रूप में खाएं।
  • इसका पाउडर बनाकर रख लें, और गुनगुने पानी के साथ लें।
  • सब्जी या सूप बनाएं, तो इसका पाउडर डालकर सेवन करें।

लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि कोई भी नुस्खा या उपाय हर किसी के लिए नहीं होता है। हर किसी की सेहत एक जैसी नहीं होती है, अगर आपको कोई दिक्कत है, तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें।

यह भी पढ़ें-खाना खाने के तुरंत बाद आप को भी महसूस होती है पॉटी? डाइट में करें इन चीजों को शामिल

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP