नस-नस में भर जाएगी एनर्जी, सुबह उठते ही करें ये 3 काम

आजकल लोगों की दिनचर्या बहुत ही खराब हो गई है। इस वजह से लोग अक्सर थकान, सुस्सी, बढ़ता वजन और खराब पाचन से परेशान रहते हैं। आपके साथ भी ऐसा होता हैस तो आप एक्सपर्ट के बताए ये 3 उपाय सुबह उठते ही कर लें। इससे आपको फायदा होगा।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-03, 17:06 IST
image

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में लोगों को थकान बहुत ही ज्यादा हो जाती है। इसके साथ ही लोग खराब पाचन और मोटापा से भी परेशान रहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ये समस्या बनी हुई है, तो हम आपको तीन असरदार और आसान मॉर्निंग रीचुअल बता रहे हैं, जिससे आपकी नस नस में ऊर्जा भर जाएगी और साथ ही ओवरऑल हेल्थ को फायदा होगा । आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आइना सिंघल से।

सुबह उठते ही करें ये 3 काम, फिर देखें कमाल

सुबह उठते ही भीगी हुई खुबानी का सेवन करें। यह कब्ज और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है, जिससे आपका पेट सुबह हल्का महसूस होता है। खुबानी में बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाते हैं और आंखों की रोशनी में सुधार करते हैं। इसका सेवन करने से आपक खुद को ऊर्जावान महसूस करती हैं।

khubani for energy

इसके बाद आप भीगे हुए बादाम का सेवन करें। बादाम महिलाओं में हार्मोनल स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं, जो मूड और ऊर्जा के स्तर को प्रभावित करता है । भीगे हुए बादाम में एंजाइम होते हैं, जो पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाते हैं। इनमें मौजूद विटामिन ई, और ओमेगा 3 फैटी एसिड मस्तिष्क के कार्य को बढ़ाते हैं, जिससे आप दिन भर फोकस्ड रह पाते थे। यह आपके स्वस्थ वसा और प्रोटीन की खुराक देते हैं, जो दिन की शुरुआत के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें-तंदुरुस्त रहने और लंबी उम्र जीने के लिए खाली पेट खाएं ये 5 चीजें, बीमारियां रहेंगी दूर

sabja-seeds for energy

सोक्ड सब्जा सीड्स का सेवन करें। ये पेट की गर्मी और एसिडिटी को शांत करने में अद्भुत काम करते हैं, जिससे पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है। इससे भूख नियंत्रित रहता है। ये वजन घटाने और हार्मोनल संतुलन को बनाए रखने में भी सहायक होते हैं, जो ओवर ऑल हेल्थ के लिए जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें-बीपी का दुश्मन है यह एक फल, जानें खाने का सही तरीका

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP