herzindagi
why is my gas burner not burning properly know reason and how to fix it

Kitchen tips: गैस बर्नर पर टूथपेस्ट लगाकर इस पर नींबू का रस डालने से क्या होगा? सफाई का यह हैक कोई नहीं बताने वाला आपको

बर्नर की बनावट और उसके छोटे-छोटे होल की वजह से इसमें खाना फंस जाता है। अगर आप महीने में एक बार भी सही तरीके से बर्नर को साफ कर लेंगी, तो यह नया जैसा भी लगेगा और इसमें गंदगी भी नहीं फंसेगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 17:59 IST

गैस बर्नर में खाना फंस जाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर इसे समय पर साफ न किया जाए तो गैस सही से जलता नहीं। बर्नर में फंसा खाना सिर्फ गंदगी ही नहीं बढ़ाता, बल्कि गैस फ्लेम में रुकावट डालता है। ऐसे में खाना बनाने में आपको समय भी ज्यादा लगता है। अक्सर दूध उबालते बाहर आ जाता है और बर्नर के छोटे-छोटे होल में चला जाता है। इसी तरह, चाय या सूप उबालते समय अगर ध्यान न रखा जाए तो उसका कुछ हिस्सा बर्नर में गिर जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गैस बर्नर में फंसी गंदगी साफ करने का आसान तरीका बताएंगे।

गैस बर्नर में फंसी गंदगी कैसे साफ करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्नर को चूल्हे से अलग कर लेना है।
  • अब आप इसपर टूथपेस्ट लगाएं।
  • इसके बाद आप एक बर्तन लें और बर्नर को उसमें डाल दें।
  • अब आप 1 चम्मच डिटर्जंट पाउडर लें।
  • इसपर 1 चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू निचोड़ लें।

इसे भी पढे़ं- मिक्सी के जार को उल्टा करके उसमें कोल्ड ड्रिंक डालने से क्या होगा? यह हैक फॉलो कर लिया तो सबको बताएंगी आप

gas burner

  • इसके बाद आप हल्का गर्म पानी डालें और इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद आप टूथब्रश लें और बर्नर को रगड़ें।
  • अच्छे से धोने के बाद आप एक तिल्ली लेकर बर्नर के होल में डालें।
  • इससे बर्न के होल में घुसा खाना बाहर आ जाएगा।
  • इस तरह गैस बर्नर को साफ करना आसान है।
  • आप महीने में 1 बात इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
  • यह जंग साफ करने का बेस्ट तरीका भी है। 

इसे भी पढ़ें- तवे पर नींबू और सोडा डालने से क्या होगा? सफाई के ये हैक्स कोई नहीं बताने वाला आपको

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Prajakta Salve (@prajakta_salve_official)

गैस बर्नर को धोते समय ध्यान रखें

  • अगर आपने अभी खाना बनाया है, तो बर्नर साफ करने के लिए थोड़ा इंतजार करें, क्योंकि यह गर्म होगा।
  • बर्नर को हमेशा ठंडा होने के बाद ही साफ करें, क्योंकि अगर गर्म बर्नर पानी में डालती है, तो इसकी लाइफ कम होती है।
  • तेज केमिकल या हार्ड स्क्रबर का उपयोग न करें, क्योंकि इससे बर्नर में दिक्कत आ सकती है। आप इसे हल्के हाथ से टूथब्रश की मदद से ही साफ करें।
  • हफ्ते में कम से कम एक बार हल्की सफाई जरूर करें, इससे लंबे समय तक आप बर्नर को नए जैसा रख सकती हैं।
  • अगर रोज खाना पकाने के बाद बर्नर साफ करती हैं, तो इसमें गंदगी नहीं फंसेगी।
  • यह किचन हैक्स आपको कोई नहीं बताने वाला।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।