herzindagi
which place is less crowded in india during christmas 2025

क्रिसमस पर ऋषिकेश-मसूरी में होगी भयंकर भीड़! घूमने का प्लान बना रहे लोग जान लें कहां जाना होगा फायदेमंद?

कम पैसों में होटल, खाना और लोकल ट्रैवल ढूंढ रहे लोग ऋषिकेश-मसूरी जाना पसंद करते हैं। हालांकि, अगर आप क्रिसमस पर जाने का प्लान कर रही हैं, तो आपको यहां बहुत भीड़ देखने को मिलेगी।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 16:52 IST

ऋषिकेश और मसूरी ऐसी जगहें हैं, जो दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों के लिए सबसे बेस्ट बजट फ्रेंडली जगह में से एक मानी जाती है। यहां कभी ऑफ सीजन नहीं होता, क्योंकि पूरे साल यहां पर्यटक घूमने जाते रहते हैं। हालांकि, क्रिसमस ऐसा समय है, जब भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। पहाड़ों की ठंड, सर्दियों का मौसम, सजावट और छुट्टियों का माहौल, ऋषिकेश-मसूरी को घूमने के लिए सबसे पसंदीदा जगह बना देते हैं। हर साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में हालात ऐसे बन जाते हैं कि ऋषिकेश और मसूरी ओवर टूरिज्म की समस्या से जूझने लगते हैं। लोग घंटों तक लाइन में लगे रहते हैं और होटल भी मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर आप ऐसी परेशानी से बचना चाहती हैं, तो आपको किसी अलग जगह पर जाने का प्लान करना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्रिसमस पर जाने के लिए अच्छी पहाड़ी जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

काणाताल

इसे नेचर और कैम्पिंग के लिए बेस्ट जगह माना जाता है। यह समुद्र तल से करीब 8,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए यहां ज्यादा भीड़ नहीं आती। भले ही काणाताल का नाम मसूरी या ऋषिकेश जितना मशहूर न हो, लेकिन लेकिन इसकी प्राकृतिक सुंदरता, ठंडी हवा और शांत माहौल आपके क्रिसमस ट्रिप को यादगार बना देगा। यह जगह एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं है।

which place is less crowded in india during christmas 2025

डोडीताल 

झील और जंगलों के बीच शांत जगह में समय बिताने के लिए आप यहां आ सकती हैं। नेचर लवर्स और ट्रेकिंग पसंद करने वालों के लिए यह जगह जन्नत है। झील का साफ-सुथरा पानी पहाड़ों और आसमान का प्रतिबिंब दिखाता है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। डोडीताल का धार्मिक महत्व भी काफी ज्यादा है, इसलिए यहां आप अपने परिवार के साथ आने का प्लान भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ वाले पालमपुर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं वीकेंड पॉइंट

which place is less crowded in india during christmas

चकराता

मसूरी से भी ज्यादा शांत और कम भीड़ वाली जगह में से एक माना जाता है। ध्यान रखें कि यह उत्तराखंड का एक छोटा-सा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। । मसूरी और नैनीताल जैसे मशहूर हिल स्टेशनों की तुलना में चकराता कम जाना-पहचाना जरूर है, लेकिन इसकी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण की वजह से लोग यहां घूमने आना पसंद करते हैं। यहां न तो बड़े-बड़े मॉल हैं और न ही भीड़ से भरी सड़कें। चारों तरफ आपको देवदार और चीड़ के घने जंगल, ऊंचे पहाड़ और ठंडी साफ हवा का अहसास लेने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: मिनी पहलगाम के नाम से प्रसिद्ध है, नॉर्थ बंगाल की यह अद्भुत जगह, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

which place is less crowded in india during christmas 2025sd

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।