herzindagi
image

मिनी पहलगाम के नाम से प्रसिद्ध है, नॉर्थ बंगाल की यह अद्भुत जगह, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

West bengal me ghumne ki jagah: बंगाल की असल खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं, तो इस बार दार्जिलिंग और कालिम्पोंग नहीं, बल्कि इस अद्भुत जगह पहुंच जाना चाहिए। नॉर्थ बंगाल में मिनी पहलगाम के नाम से जाना जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 17:25 IST

West Bengal Hidden Places: पश्चिम बंगाल, हिमालय की तलहटी से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। यह राज्य जिस तरह बंगाल की खाड़ी के किनारे में स्थित दीघा, उदयपुर या ताजपुर बीच की खूबसूरती के लिए जाना जाता है, ठीक उसी तरह हिमालय में स्थित दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी और कालिम्पोंग के लिए भी जाना जाता है। दीघा बीच और दार्जिलिंग के अलावा, हिमालय की तलहटी में स्थित माझीधुरा, एक ऐसी हसीन जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। माझीधुरा अपनी खूबसूरती के चलते नॉर्थ बंगाल में मिनी पहलगाम के नाम से भी जाना जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको माझीधुरा की खासियत और आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में माझीधुरा कहां है?

माझीधुरा की खासियत और खूबसूरती बताने से पहले आपको बता दें कि यह दार्जिलिंग से करीब 11 किमी दूर, पहाड़ी में स्थित एक शांत और सुरम्य पहाड़ी गांव है। यह दार्जिलिंग के अलावा, सिलीगुड़ी से करीब 74 किमी और पश्चिम बंगाल के मिरिक से करीब 7-8 किमी दूर स्थित है।

इसे भी पढ़ें: पैसा वसूल ट्रिप..! मानसून में ओरछा और खजुराहो घूमने का IRCTC का धांसू ऑफर, होटल और खाने का खर्च शामिल

माझीधुरा क्यों प्रसिद्ध है?

ajhidhura in west bengal

समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित माझीधुरा बंगाल का एक छिपा हुआ रत्न माना जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरियाली, चाय के बागान और ठंडी-ठंडी हवाएं खूबसूरती में चार चांद लगाने कम करती हैं।
माझीधुरा घास के मैदान, अल्पाइन के बड़े-पड़े पेड़ और झील-झरनों के चलते 'मिनी पहलगाम' के नाम से भी जाना जाता है। माझीधुरा को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह पहाड़ी गांव, स्थानीय परंपरा के लिए भी प्रसिद्ध है। माझीधुरा को पशु-पक्षियों का घर भी माना जाता है।

यह विडियो भी देखें

माझीधुरा सैलानियों के लिए क्यों खास है?

majhidhura in west bengal best places

दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी और मिरिक जैसे हिल स्टेशनों की भीड़-भाड़ से दूर माझीधुरा सबसे अधिक शांत और शुद्ध वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां न गाड़ी हॉर्न और न होटलों की भीड़ सुनाई देगी। माझीधुरा में सिर्फ प्रकृति और ठंडी-ठंडी हवाओं की आवाजें सुनाई देती हैं।
माझीधुरा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक सुकून का पल बिताने के साथ-साथ कैम्पिंग से लेकर ट्रेकिंग और हाईकिंग का लुत्फ भी उठाने पहुंचने हैं। माझीधुरा में गर्मी से लेकर सर्दी और मानसून में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

माझीधुरा के आसपास घूमने की जगहें

majhidhura best places

माझीधुरा के आसपास में ऐसी कई शानदार औरअद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। इसके लिए आप सुखिया पोखरी, जोरेपोखरी, पाइन व्यू पॉइंट टी गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्रेंडशिप डे को बनाना है खास, दोस्तों के साथ 5000 रुपये में इन शानदार जगहों की सैर कर आइए, लम्हा याद करेगा

माझीधुरा कैसे पहुंचें?

माझीधुरा पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग या सिलीगुड़ी पहुंच जाएं। इन दोनों ही जगहों से माझीधुरा के लिए लोकल टैक्सी या कैब मिल जाती है। आपको बता दें कि माझीधुरा के सबसे पास में सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image@mysterioushimachal,yatradham

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।