समुद्र से 3,600 फीट ऊपर है ये जगह, क्या आप कभी यहां गए हैं

इस जगह की सबसे अच्छी बात ये है कि आप यहां रात में कैंप लगा कर बर्फ का नजारा देख सकते हैं।

how to reach lambasingi hill station
how to reach lambasingi hill station

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में ट्रैवलर्स भी जगह-जगह घूमने का प्लान बनाने लगे हैं। लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। जो लोग यहां ठंड के मौसम में ट्रैवल के लिए के गए है, उन्हें आज भी वहां जाने का मन करता है।

अगर आप भी यहां गए, तो आपका भी यहां बार-बार जाने का मन होगा। समुद्र तल से 3,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह इतनी ज्यादा ठंडी होती है कि इसमें आपकी कुल्फी जम जाएगी। लेकिन ऐसे ही मौसम में घूमने का मजा सबसे अलग होता है। कांपती हुई सर्दी में गर्म चाय पीते हुए बादलों को देखना, जिदंगी भर के लिए यादगार हो जाएगा।

कहां है ये जगह?

lambasingi

विशाखापट्टनम में स्थित मान्यम जिला में ये जगह है, जो समुद्र तल से 3,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच जाता है। यहां ट्रैवल के लिए आने वाले लोग कभी होटल या रिसॉर्ट नहीं ढूंढते, बल्कि लाठियों से बने आधुनिक तंबू में रात गुजारते हैं।(सोलो ट्रिप लवर हैं तो इन 3 जगहों की करें सैर)

शाम के टाइम यहां बर्फ पड़ती है, तो आग जला कर तंबू के अंदर बैठने के मजा अलग ही होता है।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 5000 रुपये में करें भारत की इन 3 जगहों की सैर, यादगार हो जाएगा ट्रिप

इसे कहा जाता है आंध्र प्रदेश का ऊटी

andhra pradesh

आंध्र के ऊटी के रूप में जाने जाने वाले मान्यम अक्टूबर से जनवरी के अंत तक बहुत ठंडा रहता है। क्योकि इस मौसम में यह जगह पूरी तरह बर्फ की चादर से ढक जाती है। (भारत की ये 3 जगहें हैं सबसे बेस्ट)

यहां अगर आप फैमिली के साथ आ रहे हैं, तो इनके लिए अलग से टैंट की सुविधा है, अगर आप अपने पार्टनर के साथ आ रहे हैं, तो उनके लिए भी अलग व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़ें-Travel Tips: पहाड़ों पर होटल लेने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

नाइट कैंप का प्राइस

सबसे अच्छी बात यह है कि कैंप 1000, 2000 हजार रुपये में उपलब्ध है। इन इलाकों को देखने जाने वाले पर्यटकों का कहना है कि फायर कैंप में रात भर रुकना एक बेहतरीन अनुभव होता है।

यहां लंबा सिंघी और पाडेरू अराकू इलाका पर्यटकों के लिए बेहद प्रसिद्ध जगह है। पाडेरू, वनजंगी, लांबासिंगी आने वाले पर्यटकों को रात बिताने के लिए टिफिन, चाय, दुकान और किराए पर टेंट उपलब्ध कराया जाता है।

अगर आपको शिमला-मनाली के सिवा किसी खास जगह घूमना है, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, INSTA

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP