herzindagi
places to visit near nainital under 200 km

नैनीताल बार-बार घूम कर हो गई है बोरियत? तो 200 किमी के अंदर इन जगहों पर जाएं, लोकेशन और स्टे दोनों है लाजवाब

नैनीताल से करीब 150–200 किलोमीटर के दायरे में कई ऐसी खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन मौजूद हैं, जहाँ न भीड़ है, न ट्रैफिक और न शोरय। यहां बस पहाड़ों की ताजा हवा, शांत झरने, देवदार के पेड़ और प्रकृति की सुकूनभरी आवाज देखने और सुनने को मिलेगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-28, 18:02 IST

नैनीताल में इस समय पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है। सर्दियों का मौसम नैनीताल में घूमने के लिए बेस्ट होता है। इसलिए, हर साल हजारों-लाखों लोग नैनीताल घूमने का प्लान करते हैं। अगर आप पहली बार यात्रा का प्लान कर रही हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है, लेकिन अगर आप पहले भी कई बार यहां जा चुकी हैं, तो आपको यहां जाने का मन नहीं होगा। नैनीताल घूमने गए लोग, पर्यटकों की भीड़ देखकर परेशान हो गए हैं। वह पहाड़ों पर सुकून के लिए गए हैं, लेकिन शोर शराबे की वजह से वह आस-पास कोई शांत जगह सर्च कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नैनीताल के पास लगभग 200 किमी में स्थित जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मुक्तेश्वर जाएं घूमने

नैनीताल से मुक्तेश्वर की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। आप यहां 2 घंटे में पहुंच जाएंगी। यह नैनीताल से भीड़ भरी जगह से शांति की ओर जाने वाली जगह में से एक है। इस जगह को सबसे खूबसूरत पहाड़ी ड्राइव वाली जगह भी माना जाता है। जब नैनीताल में भीड़ होती है, तो मुक्तेश्वर ट्रैफिक फ्री और स्मूथ रोड नजर आते हैं। यहां बिना रुकावट के ड्राइव और फोटो पॉइंट्स पर आराम से रुकना आपको सुकून का अहसास करवाएगा।

places to visit near nainital under 200 km1

चौखम्बा

नैनीताल से चौखम्बा की दूरी लगभग 180 किमी है। यहां आप लगभग 6 घंटें पहुंचेंगी। यह दूरी आपको लंबी जरूर लगेगी, लेकिन इसे खास बनाता है सफर का अनुभव। यह सड़क आपको शांत, विशाल और बर्फ से ढके हिमालय रेंज की ओर ले जाती है। इसे सबसे खूबसूरत व्यू पॉइंट्स में से एक भी माना जाता है। यहां छोटे गांव और ढलते-उगते सूरज का नजारा आपके लिए यादगार होगा।

इसे भी पढ़ें- Holiday Destination Under 15000: नए साल पर 15 हजार के बजट में घूम आएं भारत के ये 5 डेस्टिनेशन, द‍िल जीत लेगा हर एक नजारा

places to visit near nainital under 200 kms

भीमताल

भीमातल से नैनीताल की दूरी लगभग 25 किमी है। इसलिए, यहां पहुंचना आसान है। थोड़ा सा सफर करने के बाद अगर आपको नैनीताल के मुकाबले सुकून मिल रहा है, तो इससे अच्छा और क्या होगा। पहाड़ों के बीच यह छोटा सा सफर आपको शोरगुल से दूर करता है। नैनीताल में सीजन के समय भारी भीड़ रहती है, मॉल रोड और झील पार्किंग सब भर जाते हैं, लेकिन यहां माहौल शांत व रिलैक्सिंग लगेगा।

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में सिर्फ सफारी नहीं; उठाएं इन 5 एडवेंचर एक्टिविटी का मजा, यहां जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ

इन जगहों के अलावा आप चौकोरी, बिनसर, कौसानी, रामगढ़, रानीखेत और चौकोरी जैसी जगहों पर भी घूमने का प्लान कर सकती हैं। यहां की दूरी लगभग 250 से 300 किमी तक मिलेगी।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।