चंडीगढ़ वाले पालमपुर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं वीकेंड पॉइंट

Hill Stations Near Palampur: पालमपुर हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है। पालमपुर के आसपास में ऐसे कई अद्भुत और शानदार हिल स्टेशन्स हैं, जहां ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।
image

Best Hill Stations Near Palampur: पालमपुर, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का एक खूबसूरत पहाड़ी शहर है। पालमपुर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ हरे-भरे चाय के बागानों और धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं के लिए खूब प्रसिद्ध है।

यह सच है कि पालमपुर अपने सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के लिए खूब जाना जाता है, लेकिन इस शहर को बहुत कम लोग ही हिल स्टेशन मानते हैं। इसलिए कई लोग पालमपुर के आसपास में स्थित सुंदर और शांत हिल स्टेशन्स की तलाश करते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको पालमपुर के आसपास में स्थित कुछ शानदार हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सुकून का पालन बिताने के लिए पहुंच सकते हैं।

धर्मशाला (Dharamshala Best Places)

Dharamshala Best Places

पालमपुर के आसपास में किसी शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले धर्मशाला का ही रुख करते हैं। अगर धर्मशाला घूमने जाते हैं, तो करीब 5 किमी दूर स्थित मैक्लोडगंज को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। गर्मियों के दिनों में यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। जून में यहां ठंडी-ठंडी हवाएं भी चलती हैं।

मुख्य आकर्षण

  • भागसू वाटरफॉल
  • धर्मकोट
  • धर्मशाला टी गार्डन

बीर बिलिंग (Why Bir Billing Is Famous)

Why Bir Billing Is Famous

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो सबसे अधिक पैराग्लिडिंग के लिए जाना जाता है। यहां पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया भर में पर्यटक पहुंचते हैं। बीर बिलिंग के पहाड़ों में आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ भी लुत्फ उठा सकते हैं। गर्मियों में यहां ठंडी-ठंडी हवाएं चलती हैं।

मुख्य आकर्षण-

  • चोकलिंग मठ
  • गुनेहर वॉटरफॉल
  • बीर सनसेट पॉइंट

बरोट हिल स्टेशन (Barot Hill Station)

Barot Hill Station

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित बरोट हिल स्टेशन, छिपा हुआ खजाना है। बरोट, ऊंचे-ऊंचे बादलों से ढके पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरनों के लिए खूब जाना जाता है। यहां की ठंडी-ठंडी हवाओं में पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। बरोट, प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है।

मुख्य आकर्षण

  • बरोट मंदिर
  • लापस वॉटरफॉल
  • बाडा ग्रान ट्रेक

कुल्लू (Kullu)

Kullu

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है और हिल स्टेशन है। कुल्लू, मंडी-मनाली राजमार्ग पर पड़ता है, जो अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए भी जहा जाता है। कुल्लू, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के लिए खूब जाना जाता है। जून की छुट्टियों में यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

मुख्य आकर्षण

  • फ्रेंडशिप पीक
  • नग्गर कैसल
  • भृगु झील

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@travelfrenzy10,wikipedial

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP