herzindagi
hidden beautiful village kimadi gaon near mussoorie uttarakhand

मसूरी-नैनीताल से भी हसीन है यह Hidden Village, उत्तराखंड में इस समय सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है यह जगह

लोग आजकल शहरों की भागदौड़ और लगातार बढ़ते शोर से परेशान होकर ऐसी जगहों की तलाश करते हैं, जहां उन्हें मानसिक शांति मिले। हर सुबह पक्षियों की आवाज सुनाई दे और शाम को पहाड़ों पर फैलती धुंध उनके दिल को सुकून दे।
Editorial
Updated:- 2025-12-06, 19:14 IST

मसूरी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और सबसे बिजी हिल स्टेशन में से एक है। यहां कितनी भी भीड़ हो शांति, सुकून और खूबसूरती का अहसास आपको हमेशा होगा। हालांकि, जो लोग पहले भी मसूरी जा चुके हैं, वह मसूरी के पास कोई नहीं जगर सर्च कर रहे हैं। वह किसी अलग और शांत जगह की तलाश में है। अगर आप भी कोई ऐसी जगह सर्च कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको शांति, सुकून वाले एक खूबसूरत गांव के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस गांव का नजारा आप भुला नहीं पाएंगी।

किमाड़ी गांव

अगर सच में आप उत्तराखंड की खूबसूरती देखने जाना चाहते हैं, तो आपको किमाड़ी गांव जाने का प्लान करना चाहिए। उत्तरकाशी और देहरादून जिलों की पहाड़ियों में स्थित है। यहां का नजारा देखने के बाद आप मसूरी और नैनीताल को भी भूल जाएंगे। यहां प्रकृति अपनी असली खूबसूरती में नजर आती है। मसूरी के पास घूमने के लिए यह अच्छी जगह में से एक है।

  • किमाड़ी गांव से मसूरी की दूरी लगभग 1 घंटे की है। अगर ट्रैफिक नहीं मिला, तो आप आराम से 1 घंटे में पहुंच जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: पालमपुर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं वीकेंड पॉइंट

hidden beautiful village kimadi gaon near mussoorie uttarakhands

यह गांव क्यों खास है?

  • सबसे बड़ा कारण, यहां आपको मसूरी जैसी भीड़ नहीं मिलने वाली। यात्री यहां सिर्फ प्रकृति, पहाड़ों की हवा और शांत जीवन जीने के लिए आते हैं।
  • यहां का नजारा घने जंगल और सुंदर वादियों से घिरा हुआ है। देवदार, बुरांश और चीड़ के जंगल का नजारा आप यहां देख पाएंगी।
  • गांव में छोटे-छोटे स्टे और कॉटेज और ईको-स्टे मिलते हैं, जहां स्थानीय लोग आपको मेहमानों की तरह बहुत प्यार देंगे।
  • सबसे खास बात यह है कि इस गांव में जो भी खाना खाएंगे, वह एकदम फ्रेश होगा। रोटी, दाल, पहाड़ी सब्जियां और स्थानीय व्यंजन का आप मजा उठा सकती हैं।
  • यहां मिनी ट्रेकिंग और झरने का नजारा भी देख पाएंगी। किमाड़ी के पास करीब कई छोटे झरने हैं और हल्की-फुल्की ट्रेल्स हैं जिन पर आसानी से वॉक किया जा सकता है।
  • यह उत्तराखंड में एक छोटी सी पहाड़ी जगह है।

इसे भी पढ़ें- मसूरी के पास मिल गया प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग, खूबसूरती और दृश्य देख हर कोई झूम उठेगा

hidden beautiful village kimadi gaon near mussoorie uttarakhandasc

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।