herzindagi
red green dot food packaging

सिर्फ लाल-हरा नहीं, जानिए फूड पैकेट्स पर बने बाकी रंगों का असली मतलब

आप सभी ने मार्केट में मिलने वाले हर फूड पैकेट्स पर लाल और हरे रंग के निशान जरूर देखें होंगे और आप इनका मतलब भी जानती होंगी, लेकिन क्या आप जानती हैं इनके अलावा भी फूड के पैकेट्स पर अन्य रंगो के निशान होते हैं। जिनका मतलब हमें नहीं पता होता है। आज हम आपको अन्य रंगों का मतलब बताने जा रहे हैं।
Updated:- 2025-07-25, 00:14 IST

हमारे घरों में हर दिन किसी न किसी खाद्य पदार्थ का फूड पैकेट जरूर आता है। ऐसे में इन पैकेट्स पर कई सारे सिंबल और चीजें प्रिंट होती हैं। इनमें से कुछ के बारे में तो हमें जानकारी होती है, लेकिन कुछ चीजों का हमें मतलब नहीं पता होता है। जब भी हम बाजार से किसी भी खाने की चीज का पैकेट खरीदते हैं तो उसपर लाल और हरे कोई एक निशान जरूर बना होता है। इससे पैकेट के अंदर शाकाहारी और मांसाहारी खाने के पता लगता है। ऐसे में हर कोई इन निशान को देखकर ही उस वस्तु को खरीदता है।

शायद आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा इन लाल और हरे रंग के निशान के अलावा फूड पैकेट्स पर अन्य कई रंगों के निशान बने होते हैं। अधिकतर लोगों ने आजतक इन बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया होगा। अगर दिया भी होगा तो इन सिंबल का मतलब नहीं जानते होंगे। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आज हम आपको लाल और हरे रंग के अलावा फूड पैकेट्स पर बने अन्य रंग के बिंदुओं का मतलब बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप अब आगे से जब कभी भी कोई चिप्स, बिस्किट, नमकीन अन्य कोई पैकेट खरीदें तो इन बिंदुओं पर एक बार जरूर गौर करें।

लाल रंग के बिंदु का मतलब

किसी भी फूड पैकेट पर बने लाल बिंदु का मतलब यह होता है कि पैकेट के अंदर रखा हुआ फूड पूरी तरह से नॉन वेजिटेरियन है। ऐसे में इसका सेवन शाकाहारी लोग न करें।

food packet symbols meaning

हरे रंग का मतलब

वहीं हरे रंग के निशान का मतलब यह होता है कि फूड पूरी तरह से वेजिटेरियन है। यह केवल मांसाहारी लोगों के लिए बना है।

packet color symbol meaning

नीले रंग का मतलब

नीले रंग का बिंदु यदि किसी पैकेट पर बना है तो इस कलर कोड का मतलब यह होता है कि यह उत्पाद मेडिकल से जुड़ा हुआ है। यानि आप इसका यूज किसी मेडिकल कंडीशन में कर सकती हैं। बिना डॉक्टर की सलाह के आपको ऐसे पैकेट में रखी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: एक्सपायरी डेट ही नहीं, खरीदने से पहले फूड पैकेट पर पढ़ें ये 3 चीजें

vegetarian non-vegetarian food marks

पीला निशान का मतलब

अधिकतर लोग अंडा नहीं खाते हैं। ऐसे में जिन पैकेट के ऊपर पीले रंग का कोड बना होता है तो उसका मतलब उस पैकेट के अंदर रखे खाद्य पदार्थ में अंडे का यूज किया गया है। यदि आप अंडे का सेवन नहीं करती हैं तो आपको इस निशान से सतर्क हो जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: जानें बेस्ट बिफोर और यूज बाय डेट के बीच क्या होता है अंतर ?

काला निशान

इसके अलावा कई पैकेट्स पर काले रंग का भी निशान होता है। काले रंग का यह बिंदु यह दर्शाता है कि इस प्रोडक्ट को बनाने में अधिक मात्रा में केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में आपको इस तरह के खाद्य पदार्थों को खाने से बचना चाहिए। यह आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं।

black dot meaning

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।