मार्केट में मिलने वाले हर फूड पैकेट, मसाले, लिक्विड चीजों, आदि पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट के अलावा बेस्ट बिफोर और यूज बाय डेट भी लिखा होता है। क्या कभी आपने इस पर गौर किया है या फिर सोचा है कि आखिर इन चीजों का मतलब क्या होता है। अमूमन कोई भी इनपर कभी कोई ध्यान नहीं देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं। किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले इन दोनों चीजों को देखना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा यह हमारे स्वास्थ्य को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचा सकती हैं।
यदि आप आज तक इनके बारे में नहीं जानते थे, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इन दोनों के बीच का अंतर बताएंगे। अक्सर लोग इन दोनों चीजों को एक ही जैसा समझने की गलती कर देते हैं। जबकि ऐसा सोचना एकदम गलत है। यदि हमें इनके बारे में जानकारी नहीं होगी तो इससे हमारी हेल्थ प्रभावित हो सकती है। आइए विस्तार से जान लेते हैं इनके बारे में।
अक्सर किसी भी पैकेज्ड फूड पैकेट पर आपने बेस्ट बिफोर जरूर लिखा देखा होगा। अधिकतर लोग इसके आगे लिखी डेट को यह समझ बैठते हैं कि इस तारीख के बाद यह प्रोडक्ट बेकार हो जाएगा। जबकि ऐसा एकदम गलत है। इस बेस्ट बिफोर का मतलब होता है कि इस डेट के बाद पैकेट में रखे खाद्य पदार्थ के स्वाद और स्मेल में फर्क आ सकता है। यानि बेस्ट बिफोर डेट के बाद भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके स्वास्थ्य को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा। ऐसे में अब से आप बेस्ट बिफोर डेट देखने के बाद कुछ भी चीज को फेंके नहीं।
ये भी पढ़ें: जानिए अल्फाबेटिक ऑर्डर में क्यों नहीं होते की-बोर्ड के लेटर्स
किसी भी पैकेट पर लिखा हुआ यूज बाय डेट यह इंडिकेट करता है, कि पैकेट में रखा हुआ फूड उसपर लिखी हुई तारीख तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद वह खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं है। यूज बाय डेट अधिकतर जल्दी खराब होने वाले चीजें जैसे - मीट और डेयरी प्रोडक्ट, रेडी टू ईट चीजें, ब्रेड जैसी चीजों पर लिखा होता है। यदि आप उसपर लिखी हुई डेट के बाद उस चीज का इस्तेमाल करती हैं, तो वो आपके लिए हानिकारक हो सकता है। खाने के पैकेट के अलावा मेकअप प्रोडक्ट्स पर भी यह लिखा होता है।
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: फ़ूड पैकेजिंग में रेड, ग्रीन,ब्लू और येलो निशान का क्या है मतलब, आप भी जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/meta ai
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।