herzindagi
Tips to clean gas stove pipe

बस इन 2 चीजों से साफ करें गैस का गंदा पाइप, चिपचिपापन भी नहीं रहेगा

आप गैस स्टोव और बर्नर तो अक्सर साफ करते होंगे, लेकिन क्या गैस पाइप को कभी साफ किया है? गैस स्टोव में लगा पाइप भी गंदा और चिपचिपा होने के कारण खराब हो सकता है, आइए आपको बताएं उसे क्लीन करने के टिप्स।
Editorial
Updated:- 2024-07-16, 12:42 IST

किचन की सफाई तो कल ली, लेकिन यह बताइए कि क्या आप गैस स्टोव पाइप की सफाई करते हैं? गैस स्टोव पाइप की सफाई करना भी उतना ही जरूरी है, जितना आप किचन के बाकी कोने की करते हैं।  समय के साथ गैस पाइप में ग्रीस और खाने के कण जम सकते हैं। इससे पाइप से गैस पास होने में मुश्किल हो सकती है।

इसी के कारण खपत भी ज्यादा होती है और कई बार ऐसा लगता है मानो किचन में गैस लीक हो रही है। अगर आपको नहीं पता कि गैस पाइप को कैसे साफ किया जाना चाहिए, तो हम आपके लिए ट्रिक्स और टिप्स लाए हैं। आप इन्हें आजमाकर देख सकते हैं।

सबसे पहले करें ये काम-

gas pipe cleaning

  • गैस में काम करने के बाद स्टोव को पूरी तरह से ठंडा होने दें। इसके बाद, सिलेंडर पर लगे रेगुलेटर को ऑफ करके पाइप अलग कर लें। 
  • पाइप को पहले कपड़े से साफ करें और फिर हल्के ब्रिसल वाले ब्रश से पाइप में लगी गंदगी साफ कर लें। इसके बाद आप घर पर बने सॉल्यूशन से पाइप साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 1 घोल साफ करेगा गैस के काले बर्नर, नहीं पड़ेगी बार-बार मेहनत करने की जरूरत

इन तरीकों से कर सकते हैं गैस पाइप को साफ-

गैस पाइप को साफ करने के लिए आप घरेलू सामग्रियों का उपयोग कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि गैस पाइप को साफ करते हुए सावधानी बरतें। सफाई करते हुए उसमें किसी तरह का कट नहीं लगना चाहिए।

1. बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड पेस्ट का करें इस्तेमाल

  • बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • स्टोव पाइप पर पेस्ट लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें।
  • आप इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए पानी के नीचे धो लें। पाइप को सुखाकर ही इसे गैस स्टोव में लगाएं। 

2. स्टीम क्लीनिंग से करें गैस पाइप की सफाई

clean with gas pipe

  • इसके लिए पहले एक केतली में पानी भरकर उसे उबाल लें। 
  • पानी उबलता रहना चाहिए। पाइप को निकालकर साफ करें और फिर स्टीम नोजल को स्टोव पाइप के पास रखें (बिना छुए) ताकि गंदगी और ग्रीस लूज हो जाए। 
  • जब आप देखें के पाइप गीला हो गया है, तो उसे कपड़े से पोंछकर साफ कर लें।
  • आप चाहें, तो एक बार पानी से धोकर फिर साफ करके रख सकते हैं। 

3. सिरका और पानी का स्प्रे बनाकर करें इस्तेमाल

  • एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं। स्टोव पाइप पर घोल स्प्रे करें और कुछ मिनट तक लगा रहने दें।
  • नम कपड़े, बर्तन धोने के सॉफ्ट स्पंज या सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से पाइप को हल्का-सा रगड़ें।
  • इसके बाद पाइप को गीले कपड़े से पोंछने के बाद सूखे कपड़े से पोंछकर उपयोग करें।

4. डिश सोप, नमक और गर्म पानी से धोएं

salt to clean gas stove pipe

  • एक बेसिन या सिंक में गर्म पानी भरें और उसमें नमक के साथ डिश सोप की कुछ बूंदें डालें।
  • स्टोव पाइप के अलग होने वाले हिस्सों को निकालें और उन्हें साबुन के पानी में भिगो दें।
  • इसे हल्के-हल्के हाथों से रगड़ें। जब ग्रीस हटने लगे, तो पानी से धोकर साफ करें। 

5. स्टीम आयरन और सिरके से करें सफाई

  • स्टीम आयरन में बराबर मात्रा में सिरका और पानी भरें।
  • स्टीम आयरन को गर्म कर लें। पाइप को गैस स्टोव से निकाल लें। 
  • अब स्टीम आयरन के मुंह को स्टोव पाइप के पास रखें और उसके बाद कपड़े से पोंछकर साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: इस पत्थर से चमचमाएगा गैस स्टोव, इन दो चीजों के साथ मिलाकर करें सफाई

6. नींबू और नमक से स्क्रब करें

how to clean gas pipe with lemon

  • सबसे पहले पाइप को निकालकर उसे गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • इसके बाद, नींबू को आधा काटें और उसे नमक में लगाकर स्टोव पाइप को स्क्रब करें। 
  • नींबू के रस को थोड़ा-थोड़ा दबाते रहें। नमक और नींबू का यह स्क्रब अब्रेसिव होता है, जो ग्रीस को हटाने में मदद करता है।
  • इसके बाद गैस स्टोव के पाइप को कपड़े से साफ करें और इसका उपयोग कर लें।

गैस पाइप को धोने के बाद करें ये काम-

सफाई के बाद, स्टोव पाइप का निरीक्षण कर लें कि कहीं कोई दाग रह तो नहीं गया है। अगर कोई दाग रह जाए, तो फिर से उन्हें साफ कर लें। अपने गैस स्टोव का नियमित रखरखाव करें और इसे महीने में कम से कम दो बार साफ करना न भूलें।

 

अब आप भी गैस स्टोव को साफ करने के लिए इन ट्रिक्स को जरूर आमाएं। आप गैस स्टोव पाइप की सफाई कैसे करते हैं, यह हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।