herzindagi
How to remove tough stains from a gas stove burner

Easiest Way To Clean a Gas Stove: दाल-दूध ने उबल-उबल कर गायब कर दी गैस स्टोव की चमक? तुरंत छिड़कें ये चीजें, 1 रगड़ मारते होगा नया जैसा

Gas Stove Cleaning Hacks: गैस की फ्लेम तेज हो या धीमी, अगर थोड़ी सी लापरवाही हुई तो दाल हो या दूध उबलकर चूल्हे पर गिर जाता है। अगर इसे तुरंत साफ न किया जाए, तो इसका दाग गैस की चमक को खत्म कर देता है, जो बाद में सिर दर्द का कारण बन जाता है। अगर आपकी गैस भी बहुत गंदा हो गया है, तो आप नीचे बताया गया तरीका अपना सकती हैं।
Updated:- 2025-09-08, 13:14 IST

Gas Stove Ki Chamak Kaise Vapas Payen: खाना बनाने के बाद हो पहले मम्मियां रसोई को रगड़-रगड़ कर साफ करती हैं ताकि कोई गंदगी न रह जाए, लेकिन भागदौड़ भरी लाइफ के बीच रोजाना यह काम कर पाना मुश्किल होता है। खासतौर से गैस स्टोव की सफाई। गैस स्टोव एक ऐसी चीज का है, जिसका इस्तेमाल दिनभर और रोजाना होता है। खाना बनाते वक्त दूध का उबलना, दाल का गिरना, तेल-मसाले की छींटे पड़ना आम बात है। इसके कारण गैस की परत पर तमाम दाग-धब्बे पड़ जाते हैं, जिससे उसकी चमक धीरे-धीरे गायब होने लग जाती है। कई बार तो ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से हटने का नाम ही नहीं लेते हैं। अच्छे से साफ न होने के कारण ये दाग न केवल गंदगी को दिखाते हैं बल्कि गैस की शोभा को खराब करते हैं।

अब ऐसे में अमूमन लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर या स्क्रब खरीद कर लाते हैं,जो जेब पर एक्स्ट्रा खर्च का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप रसोई में ही रखी कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो बेहद असरदार हैं। नीचे जानिए क्या है वह चीज और कैसे करें इस्तेमाल-

गैस स्टोव को कैसे साफ करें? ( How To Clean Gas Stove)

What is the easiest way to clean a gas stove

गैस को स्टोव को साफ करने के लिए आप नॉर्मल बेकिंग सोडा के घोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में हल्का गर्म पानी लें। अब इस पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच डिटर्जेंट(ऑप्शनल) मिलाकर इसका इस्तेमाल करें। इसे आप स्टोर करके भी रख सकती हैं। अब जब भी आप गैस को साफ करने जा रही है, उससे कुछ देर पहले इसे स्प्रे कर 10 मिनट के लिए छोड़े और कपड़े की मदद से साफ करें।

गैस स्टोव पर लगे दाल मसाले के दागों की कैसे करें छुट्टी?

गैस स्टोव पर लगे दाल-मसाले के जिद्दी दागों को साफ करना चुनौती भरा काम हो जाता है। खासतौर से तब जब आप उसे तुरंत साफ नहीं करते हैं। अब ऐसे में इन्हें हटाने में घंटों की मेहनत करनी पड़ जाती है। अगर आपके गैस स्टोव पर जिद्दी दाग लग गए हैं, तो आप नीचे बताए गए तरीके को अपनाकर इन्हें आसानी से साफ कर सकती हैं-

प्याज और सिरके का घोल का करें छिड़काव

Easy Way To Clean Gas Stove

  • एक प्याज को काटकर पानी में 20 मिनट तक उबालें।
  • पानी को ठंडा करने के बाद इसमें 2-3 चम्मच सफेद सिरका मिलाएं।
  • अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरें और गैस स्टोव पर लगे दागों पर छिड़कें।
  • 15 मिनट बाद एक स्पंज या कपड़े से 1 रगड़े मारते ही गैस पर लगे दाग साफ हो जाएंगे।
  • अगली सुबह जब आप खाना बनाने जाएंगी तो आपको गैस चमचमाती हुई नजर आएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Gas Burner Cleaning Trick: बंद हो चुके गैस के बर्नर को साफ करेगा मात्र 2 रुपये का यह पाउच, सीखें क्‍लीनिंग का जादुई तरीका

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा का मिश्रण

अगर आपके गैस स्टोव पर दूध की मलाई के जलने के कारण या दाल का जूस रोजाना गैस की आंच से जलकर जिद्दी दाग में बदल गया है, तो आप इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड की जरूरत होगी। नीचे जानिए कैसे करें इस्तेमाल-

  • दाग को हटाने के लिए दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें।
  • अब इसके बाद इसके ऊपर कुछ बूंदें हाइड्रोजन पेरोक्साइड की डालें।
  •  10-15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • झाग जब बनकर खत्म हो जाए, उसके बाद सॉफ्ट स्क्रब से रगड़कर साफ करें।
  • यह मिश्रण जिद्दी से जिद्दी दागों को भी हटा देता है।

आलू का टुकड़ा और नमक करेगा काम

gas stove cleaning tips with potato

गैस स्टोव की चमक वापस लाने के लिए आप आलू और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे करें इस्तेमाल -

  • सबसे पहले एक कच्चे आलू को बीच से आधा काट लें।
  • अब कटे हुए हिस्से पर थोड़ा सा नमक छिड़कें।
  • फिर आलू के टुकड़े से सीधे दाग वाली जगह पर रगड़ें।
  • कुछ देर रगड़ने के बाद एक साफ कपड़े से पोंछ लें।
  •  यह तरीका न सिर्फ दाग हटाता है बल्कि गैस स्टोव को चमकदार भी बनाता है।

इसे भी पढ़ें- रोज खाना बनाने से गैस बर्नर हो गया है तवे जैसा काला, इन आसान टिप्स से चमकेगा नए जैसा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

FAQ
गैस स्टोव पर लगे दाग को कैसे हटाएं?
गैस स्टोव पर लगे दाग को हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या नमक से गैस स्टोव पर लगे दाल के दाग को हटा सकते हैं
जी हां, नमक को गैस स्टोव पर छिड़क कर कुछ देर छोड़ने के बाद इससे दाग को हटा सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।