Gas Stove Ki Chamak Kaise Vapas Payen: खाना बनाने के बाद हो पहले मम्मियां रसोई को रगड़-रगड़ कर साफ करती हैं ताकि कोई गंदगी न रह जाए, लेकिन भागदौड़ भरी लाइफ के बीच रोजाना यह काम कर पाना मुश्किल होता है। खासतौर से गैस स्टोव की सफाई। गैस स्टोव एक ऐसी चीज का है, जिसका इस्तेमाल दिनभर और रोजाना होता है। खाना बनाते वक्त दूध का उबलना, दाल का गिरना, तेल-मसाले की छींटे पड़ना आम बात है। इसके कारण गैस की परत पर तमाम दाग-धब्बे पड़ जाते हैं, जिससे उसकी चमक धीरे-धीरे गायब होने लग जाती है। कई बार तो ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से हटने का नाम ही नहीं लेते हैं। अच्छे से साफ न होने के कारण ये दाग न केवल गंदगी को दिखाते हैं बल्कि गैस की शोभा को खराब करते हैं।
अब ऐसे में अमूमन लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर या स्क्रब खरीद कर लाते हैं,जो जेब पर एक्स्ट्रा खर्च का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप रसोई में ही रखी कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो बेहद असरदार हैं। नीचे जानिए क्या है वह चीज और कैसे करें इस्तेमाल-
गैस को स्टोव को साफ करने के लिए आप नॉर्मल बेकिंग सोडा के घोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में हल्का गर्म पानी लें। अब इस पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच डिटर्जेंट(ऑप्शनल) मिलाकर इसका इस्तेमाल करें। इसे आप स्टोर करके भी रख सकती हैं। अब जब भी आप गैस को साफ करने जा रही है, उससे कुछ देर पहले इसे स्प्रे कर 10 मिनट के लिए छोड़े और कपड़े की मदद से साफ करें।
गैस स्टोव पर लगे दाल-मसाले के जिद्दी दागों को साफ करना चुनौती भरा काम हो जाता है। खासतौर से तब जब आप उसे तुरंत साफ नहीं करते हैं। अब ऐसे में इन्हें हटाने में घंटों की मेहनत करनी पड़ जाती है। अगर आपके गैस स्टोव पर जिद्दी दाग लग गए हैं, तो आप नीचे बताए गए तरीके को अपनाकर इन्हें आसानी से साफ कर सकती हैं-
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Gas Burner Cleaning Trick: बंद हो चुके गैस के बर्नर को साफ करेगा मात्र 2 रुपये का यह पाउच, सीखें क्लीनिंग का जादुई तरीका
अगर आपके गैस स्टोव पर दूध की मलाई के जलने के कारण या दाल का जूस रोजाना गैस की आंच से जलकर जिद्दी दाग में बदल गया है, तो आप इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड की जरूरत होगी। नीचे जानिए कैसे करें इस्तेमाल-
गैस स्टोव की चमक वापस लाने के लिए आप आलू और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे करें इस्तेमाल -
इसे भी पढ़ें- रोज खाना बनाने से गैस बर्नर हो गया है तवे जैसा काला, इन आसान टिप्स से चमकेगा नए जैसा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।