right way to boiling methods for food items

Kitchen Tips: ठंडा या गर्म! आलू समेत इन 4 चीजों को उबालते वक्त कैसा पानी करती हैं इस्तेमाल? जानें  Food Boiling का सही तरीका

अक्सर हम खाद्य चीजों को उबालने के लिए बस इसे पानी में डालकर गैस पर चढ़ा देते हैं, लेकिन आपको बता दें यह गलत है। कुछ खाद्य पदार्थों को ठंडे पानी से शुरुआत करने की जरूरत होती है ताकि वे अंदर तक पकें, वहीं कुछ को सीधे उबलते पानी की जरूरत होती है ताकि उनकी ताजगी और रंग बरकरार रहे। चलिए जानते हैं अंडा, आलू और पास्ता को उबालने का सही तरीका क्या है?
Editorial
Updated:- 2025-12-28, 13:00 IST

Correct Boiling Methods For food Items: रसोई में खाना बनाना एक कला है, लेकिन अक्सर हम छोटी-छोटी बेसिक बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका सीधा असर खाने के स्वाद पर पड़ता है। सब्जियों को उबालना अक्सर हम लोगों को आसान काम लगता है, लेकिन अमूमन लोग इसे उबालते समय ही गलती करते हैं। यकीनन आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि वह कौन सा काम, तो बता दें कि पास्ता हो, नूडल्स हो या फिर आलू इन सभी चीजों को उबालने के लिए पानी का तापमान अलग होना चाहिए? अगर इस बात का ध्यान न रखा जाए, तो उबालने पर सब्जियां बाहर से तो गल जाती हैं लेकिन अंदर से कच्ची रह सकती हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कि सब्जियों को बॉयल करने का सही तरीके क्या है और किन फूड आइटम्स को जल्दी उबालने के लिए ठंडा या गर्म किस पानी का प्रयोग करना सही है।

आलू उबालने का सही तरीका

how to boil potatoes correctly

अक्सर लोग समय बचाने के लिए पानी गरम करके उसमें आलू डालते हैं, जो बिल्कुल गलत है। आलू को हमेशा ठंडे पानी में डालकर उबालना शुरू करें। अगर आप उबलते पानी में आलू डालेंगे, तो उसकी बाहरी परत तुरंत पक जाएगी लेकिन अंदर का हिस्सा सख्त और कच्चा रह जाएगा। ठंडे पानी के साथ धीरे-धीरे गर्म होने पर आलू अंदर और बाहर दोनों तरफ से एक समान पकता है। साथ ही पानी में थोड़ा नमक डालें।

इसे भी पढ़ें-  Easiest Way To Clean Cooker:अरबी उबालने से कुकर हो जाता है काला, तो पानी में डालें यह चीज; हाथ लगाते ही हो जाएगा साफ

हरी सब्जियां को उबालने का सही तरीका

what right way to boil green vegetable

हरी सब्जियों को ठंडे पानी में रखने से वे सुस्त और फीकी पड़ जाती हैं। ऐसे में इन्हें उबलते पानी में डालें। ऐसा करने से उनका हरा रंग बना रहता है। इन्हें केवल 2-3 मिनट उबालें और फिर तुरंत ठंडे पानी में डालें।

अंडे उबालना का सही तरीका 

what is right way to boil egg

अंडों को सही तरीके से उबालना अक्सर चुनौती भरा काम होता है। ऐसे में अंडों को बर्तन में रखें और ऊपर से ठंडा पानी डालें।

उबलते पानी में सीधे अंडे डालने से उनके टूटने का डर रहता है। ठंडे पानी से शुरुआत करने पर तापमान धीरे-धीरे बढ़ता है, जिससे अंडा अंदर से सही तरह से सेट होता है। उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें और उन्हें गरम पानी में ही 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

पास्ता और चावल उबालने का सही तरीका 

food boiling techniques

अनाज और पास्ता जैसे स्टार्च वाले खाद्य पदार्थों के लिए तापमान का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में इन्हें कभी भी ठंडे पानी में न डालें। पानी जब पूरी तरह उबलने लगे, तभी इन्हें डालें।

अगर आप पास्ता को ठंडे पानी में डालेंगे, तो वह चिपचिपा हो जाएगा। उबलते पानी में डालने से पास्ता की बाहरी सतह तुरंत सेट हो जाती है और वह खिला-खिला बनता है।

खाद्य चीजों को उबालते समय ध्यान रखें ये बातें

  • सब्जियों को उबालते समय थोड़ा नमक जरूर डालें, यह न केवल स्वाद बढ़ाता है बल्कि पकाने की प्रक्रिया को भी तेज करता है।
  • हमेशा उतना ही पानी डालें जिसमें चीज पूरी तरह डूब जाए।
  • पानी उबालते समय बर्तन को ढक कर रखें, इससे पानी जल्दी गर्म होता है।

इसे भी पढ़ें-  Perfect Egg Boiling Hack: अंडे उबालते समय पानी में नींबू डालने से क्या होगा, जानिए क्यों हर शेफ अपनाता है बॉयलिंग का यह मजेदार हैक

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।