
Correct Boiling Methods For food Items: रसोई में खाना बनाना एक कला है, लेकिन अक्सर हम छोटी-छोटी बेसिक बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका सीधा असर खाने के स्वाद पर पड़ता है। सब्जियों को उबालना अक्सर हम लोगों को आसान काम लगता है, लेकिन अमूमन लोग इसे उबालते समय ही गलती करते हैं। यकीनन आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि वह कौन सा काम, तो बता दें कि पास्ता हो, नूडल्स हो या फिर आलू इन सभी चीजों को उबालने के लिए पानी का तापमान अलग होना चाहिए? अगर इस बात का ध्यान न रखा जाए, तो उबालने पर सब्जियां बाहर से तो गल जाती हैं लेकिन अंदर से कच्ची रह सकती हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कि सब्जियों को बॉयल करने का सही तरीके क्या है और किन फूड आइटम्स को जल्दी उबालने के लिए ठंडा या गर्म किस पानी का प्रयोग करना सही है।

अक्सर लोग समय बचाने के लिए पानी गरम करके उसमें आलू डालते हैं, जो बिल्कुल गलत है। आलू को हमेशा ठंडे पानी में डालकर उबालना शुरू करें। अगर आप उबलते पानी में आलू डालेंगे, तो उसकी बाहरी परत तुरंत पक जाएगी लेकिन अंदर का हिस्सा सख्त और कच्चा रह जाएगा। ठंडे पानी के साथ धीरे-धीरे गर्म होने पर आलू अंदर और बाहर दोनों तरफ से एक समान पकता है। साथ ही पानी में थोड़ा नमक डालें।
इसे भी पढ़ें- Easiest Way To Clean Cooker:अरबी उबालने से कुकर हो जाता है काला, तो पानी में डालें यह चीज; हाथ लगाते ही हो जाएगा साफ

हरी सब्जियों को ठंडे पानी में रखने से वे सुस्त और फीकी पड़ जाती हैं। ऐसे में इन्हें उबलते पानी में डालें। ऐसा करने से उनका हरा रंग बना रहता है। इन्हें केवल 2-3 मिनट उबालें और फिर तुरंत ठंडे पानी में डालें।

अंडों को सही तरीके से उबालना अक्सर चुनौती भरा काम होता है। ऐसे में अंडों को बर्तन में रखें और ऊपर से ठंडा पानी डालें।
उबलते पानी में सीधे अंडे डालने से उनके टूटने का डर रहता है। ठंडे पानी से शुरुआत करने पर तापमान धीरे-धीरे बढ़ता है, जिससे अंडा अंदर से सही तरह से सेट होता है। उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें और उन्हें गरम पानी में ही 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

अनाज और पास्ता जैसे स्टार्च वाले खाद्य पदार्थों के लिए तापमान का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में इन्हें कभी भी ठंडे पानी में न डालें। पानी जब पूरी तरह उबलने लगे, तभी इन्हें डालें।
अगर आप पास्ता को ठंडे पानी में डालेंगे, तो वह चिपचिपा हो जाएगा। उबलते पानी में डालने से पास्ता की बाहरी सतह तुरंत सेट हो जाती है और वह खिला-खिला बनता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।