
सर्दियों का मौसम आते ही रसोई में नए आलू आने शुरू हो जाते हैं। नए आलू का स्वाद न केवल लाजवाब होता है बल्कि आप आलू दम बनाना चाहती हैं या परांठे दोनों का टेस्ट इन आलुओं के चलते दोगुना भी हो जाता है, लेकिन महिलाओं के लिए सबसे आम समस्या यह होती है कि सर्दी वाले नए आलू पकने में ज्यादा समय लगाते हैं। कई बार कुकर में चार से पांच सीटियां आने के बाद भी आलू अंदर से कच्चे रह जाते हैं या फिर ऊपर से फट जाते हैं, लेकिन अंदर से सक्त रहते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और अपना कीमती समय और गैस बचाना चाहती हैं तो यह जादुई किचन हैक आपके बहुत काम आने वाला है। ऐसे में इस हैक के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आलू उबालते वक्त किन बातों का ध्यान रखें, जिससे आलुओं को जल्दी उबाला जा सके। पढ़ते हैं आगे...
आलू को उबालते वक्त उसमें एक चम्मच नमक को मिला दें। जी हां, यह सुनने में बेहद ही साधारण लग सकता है लेकिन नमक आपके आलू को जल्दी गला सकता है। जब आप आलू उबालते समय पानी में एक चम्मच नमक डालते हैं तो यह पानी के Boiling Point को बढ़ा देता है।
-1766408379452.jpg)
इससे पानी अधिक तापमान पर उबलता है और गर्मी आलू के केंद्र तक तेजी से पहुंचती है। इसके साथ ही नमक आलू के बाहरी छिलके को फटने से भी रोकता है और स्टार्च को बेहतर तरीके से पकाने में आपकी मदद भी कर सकता है, जिससे आलू अंदर से बिल्कुल मखमली हो जाता है।
इसे भी पढ़ें - सफेद जूतों का पीलापन करें दूर, नेल पॉलिश रिमूवर का यह अनोखा इस्तेमाल Shoes को देगा नई चमक
सबसे पहले अपने आलू पर जमी हुई मिट्टी को दूर करें। इसके लिए आप ठंडे पानी में 5 मिनट तक आलू को भिगोकर रखें।
फिर आलू को साफ कर लें। अब आप बहुत सारे आलू उबाल रही हैं तो कोशिश करें कि सभी का आकार एक जैसा हो। बहुत बड़े आलू हैं तो उसे आप दो भागों में काट लें।
अब आप आलू में उतना पानी डालें, जिससे आलू पूरी तरीके से डूब जाएं। जरूरत से ज्यादा पानी समय और गैस दोनों को बर्बाद कर सकता है।
अब पानी में एक छोटा चम्मच नमक डालें। यदि आप आलू का प्रयोग किसी मीठी डिश के लिए नहीं कर रही हैं तो यह ट्रिक बेस्ट है।

अगर आप चाहती हैं कि आलू बनने के बाद काल ना पड़े तो आप आधा चम्मच सफेद सिरका भी डाल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें -जले हुए फ्राई पैन को रगड़ना छोड़ें, नींबू का ये हैक चमका देगा बर्तन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।