खाना सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं होता है, बल्कि ये स्वाद और एक्सपेरिमेंट का भी खेल है। अक्सर हम वही पुराने कॉम्बिनेशन खाते रहते हैं, फ्रेंच फ्राइज के साथ केचअप, समोसे के साथ चटनी या फिर पराठे के साथ दही, जिससे बोर हो जाते हैं। लेकिन दुनिया भर में ऐसे कई अजीब कॉम्बिनेशन पॉपुलर हो चुके हैं, जिन्हें सुनकर तो पहले हंसी आती है, लेकिन चखने के बाद लोग इनके फैन बन जाते हैं।
मीठा और नमकीन, खट्टा और क्रीमी या फिर ठंडा और गरमा-गरम, जब दो अलग-अलग स्वाद एक साथ आते हैं तो लोगों की जुबां पर इनका स्वाद चढ़ जाता है। तो अगर आप खाने में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो ये फूड कॉम्बिनेशन आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए। एक बार इन्हें टेस्ट कर लिया तो हो सकता है आपका फेवरेट कॉम्बो भी बदल जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फूड कॉम्बिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-
मूवी टाइम में पॉपकॉर्न खाते-खाते अगर आप उस पर हल्का-सा चॉकलेट सॉस डाल दें तो ये कॉम्बिनेशन धमाल मचा सकता है। आप ये ट्रिक घर पर भी अपना सकती हैं। नमकीन और मीठा फ्लेवर मिलकर ऐसा स्वाद देते हैं कि पॉपकॉर्न का मजा दोगुना हो जाता है।
कॉफी में शुगर डालना तो नॉर्मल है, लेकिन अगर जरा-सा नमक डालकर ट्राई करेंगे तो इसका स्वाद और भी स्मूद हो जाता है। ये ट्रिक एशियन कंट्रीज में काफी पॉपुलर है और धीरे-धीरे दुनिया भर के कॉफी लवर्स इसे अपना रहे हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: अलग-अलग देशों में पालक से बनाई जाती हैं ये 5 डिशेज, आप भी जरूर करें ट्राई; बच्चों को भी पसंद आएगा टेस्ट
खट्टे-मीठे हरे सेब के स्लाइस पर अगर गाढ़ा-गाढ़ा पीनट बटर लगाकर खाया जाए तो ये स्वादिष्ट तो लगता ही है, साथ ही एक हेल्दी ऑप्शन भी बन जाता है। ये कॉम्बिनेशन यूरोपियन देशों में ज्यादा फेमस है। ये बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट स्नैक बन जाएगा।
गरमा-गरम फ्रेंच फ्राइज के साथ अगर ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाई जाए ताे यकीन मानिए आपको इसका टेस्ट बहुत पसंद आएगा। जैसे लोग गरमा-गरम गुलाब जामुन के साथ आइसक्रीम खाते हैं, आप एक बार ये ट्रिक भी ट्राई कर सकती हैं।
आमतौर पर लोग गरमा-गरम समाेसे के साथ हरी या लाल चटनी खाना पसंद करते हैं, लेकिन आप चाहें तो एक बार चॉकलेट सॉस भी ट्राई कर सकती हैं। ये शायद आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन जैसे ही स्वाद जुबां पर आएगा, लगेगा जैसे चाट और डेजर्ट एक साथ प्लेट में आ गए हों।
इसे भी पढ़ें: पास्ता बिरयानी से लेकर टोमैटो आइसक्रीम तक, फिर वायरल हुए फूड के ये अनोखे कॉम्बिनेशन
अगर आप भी कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो ये फूड कॉम्बिनेशन बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।