रोजाना काम करने की वजह से किचन बहुत गंदा हो जाता है। इसलिए इसकी साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है खासतौर पर कूड़ेदान रखने वाली जगह। यह ऐसी जगह है अगर इसे साफ न रखा जाए, तो बदबू पूरे घर में फैल सकती है। अगर कचरा गीला हो जैसे सब्जी के छिलके, चाय की पत्ती या कुछ और तो भयानक बदबू फैल जाती है।
इसलिए इसे सही तरह से साफ करना और बदबू को बचाए रखना भी जरूरी है। हम आपके साथ कुछ ऐसे हैक्स साझा कर रहे हैं, जिसे अपनाया जा सकता है। ये टिप्स बहुत ही असरदार हैं, जिसे अपनाने के बाद किचन भी महकता रहेगा।
इन टिप्स से कचरे की बदबू को मिटाएं
- सबसे जरूरी बात यह है कि आप डस्टबिन का कचरा रोज बदलें और साफ करें। अगर गीला कचरा एक दिन से ज्यादा रहेगा, तो बदबू आने लगेगी। इसलिए कचरा को बदलते रहें और डस्टबिन को साफ करते रहें।
- कचरे को खराब होने से बचाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इससे बदबू पैदा नहीं होगी, इसलिए हर बार नया कचरा डालने से पहले डस्टबिन की तली में 1–2 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़क दें। बता दें बेकिंग सोडा नमी सोखता है और बदबू को रोकता है।
- डस्टबिन में नींबू के सूखे छिलके या कुछ बूंदे नींबू, लैवेंडर या टी ट्री ऑयल की डालें। ये न सिर्फ बदबू दूर करेगा, बल्कि खुशबू भी फैलाएगा। आप पेपर टॉवल में कुछ बूंदें डालकर भी डस्टबिन के ढक्कन के अंदर लगा सकती हैं।
- डस्टबिन से सिर्फ कचरा निकालना ही काफी नहीं है। आप इसे लगातार धोते रहें, कम से कम हफ्ते में एक बार धोएं। इसके लिए 1 बाल्टी में गर्म पानी डालें और विनेगर और डिशवॉश लिक्विड को भी डालें।
- डस्टबिन का कूड़ा सड़ने से बचाने के लिए आप कूड़ेदान में पॉलिथीन डालने से पहले नीचे पुराना अखबार या कागज बिछाएं। यह कूड़े की नमी और टपकने वाले पानी को सोख लेता है।
खुशबू को फैलाने के लिए क्या करें?
- लैवेंडर, नींबू, टी ट्री या यूकेलिप्टस ऑयल की कुछ बूंदें कॉटन बॉल या टिशू पेपर पर डालें। यह धीरे-धीरे खुशबू को छोड़ता है और बदबू को खत्म करता है।
- कटे हुए नींबू पर थोड़ा सा नमक और बेकिंग सोडा डालकर डस्टबिन के पास रखें। यह बदबू सोखता है और नींबू की फ्रेश खुशबू फैलाता है।
- एक पैन में पानी, थोड़ा सफेद सिरका और नींबू के छिलके डालें। इसे हल्की आंच पर उबालें, जिससे किचन में खुशबू फैल सकती है।
- दिन में 1 बार खुशबूदार अगरबत्ती या सोंधी खुशबू वाली मोमबत्ती जलाना भी मददगार होता है। खासकर शाम के समय, जब किचन में खाना बनना बंद हो चुका हो।
इसके अलावा,कूड़ेदान हमेशा साफ और सूखा रखें, तभी खुशबू लंबे समय तक बनी रहेगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों