क्या आपको पता है नींबू के छिलके को पीसने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

Uses Of Lemon Peel Powder: अगर आप भी नींबू का रस निकालने के बाद छिलका फेंक देते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करेंगे। 

uses of lemon peel

नींबू केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि आपके खाने का स्वाद भी बढ़ाता है। कई लोग हैं, जो मसालेदार सब्जी पर नींबू डालकर खाना पसंद करते हैं। साथ ही, गर्मियों के मौसम में तो नींबू पानी का सेवन लगभग हर कोई करता है।

आज तक आपने केवल नींबू के रस के फायदे सुने होंगे, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको नींबू के छिलके के फायदे बताने वाले हैं। नींबू के छिलके ऐसे तत्व होते हैं, जो नींबू के रस जितना ही फायदेमंद होते हैं। नींबू के छिलके को पीसने के बाद आप एक ऐसा पेस्ट तैयार कर सकते हैं, जिसे आप घर की सफाई में यूज कर सकते हैं। आप इस पेस्ट को एक डिब्बे में बंद करके कई महीनों तक संभाल कर रख सकते हैं।

बाथरूम के पीले फर्श को चमकाने में करेगा मदद

Easy Tips To Use Lemon Peel

रोज-रोज बाथरूम को अच्छे से साफ नहीं करने की वजह से टाइल्स पीली हो जाती हैं। केवल फर्श ही नहीं दीवारों पर लगी टाइल्स भी समय के साथ पीली होने लगती है। लेकिन अब आपको बाथरूम के पीले फर्श को चमकाने के लिए किसी तरह के हार्ड केमिकल को लाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप नींबू के छिलके से ही पीले फर्श को नए जैसा चमका सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको नींबू के छिलके को मिक्सी में पीस लेना है।
  • अगर आप मिक्सी में नहीं पीसना चाहते हैं, तो इस तरह आप मशीन पर घिसकर भी इसका पेस्ट तैयार कर सकते हैं।
  • मिक्सी में पीसने से लेकिन इसका अच्छी तरह से पेस्ट तैयार हो जाएगा।
  • अब आपको पेस्ट को एक बर्तन में निकाल लेना है।
  • अब आप बड़े बर्तन में 3 ग्लास पानी डालें और उबलने दें।
easy tips to use lemon  peels clean tiles
  • उबलते हुए पानी में आपको नींबू के छिलके से बनाया गया पेस्ट मिलाना है।
  • आप 5 से चम्मच पेस्ट मिलाएं।
  • इसके बाद आप इसमें 3 चम्मच नमक मिलाएं।
  • पानी थोड़ा कम हो जाए, तो गैस बंद कर लें।
  • अब आप इस मिश्रण को बाथरूम में पीली पड़ गई टाइल्स पर डालें और ब्रश की मदद से रगड़ें।
  • नींबू के छिलके में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो फर्श चमकाने के साथ-साथ कीटाणु को भी भगाने में मदद करेंगे।

आप देखेंगे कि बिना किसी हार्ड केमिकल के फर्श पर लगा दाग भी गायब हो गया और फर्श का पीलापन भी कम हो गया है। इस प्रक्रिया को अगर आप हफ्ते में 1 से 2 बार दोहराते हैं, तो आपके बाथरूम का फर्श एकदम नए जैसा रहेगा।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है संतरे के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

बाथरूम के बेसिन और किचन के सिंक को साफ करें

lemon peel uses in bathroom

  • नींबू के छिलके के पेस्ट से आप अपने किचन की सिंक और बाथरूम के बेसिन को भी एकदम नए जैसा चमका देंगे।
  • इसके लिए आप 2 ग्लास पानी में 3 से 4 चम्मच नींबू के छिलके का पेस्ट डालना है।
  • इसे आप 10 मिनट तक गैस पर उबलने के लिए छोड़ दें।
  • अब इसमें बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएं।
cleaning tips with lemon
  • अगर आपके घर में लिक्विड नहीं है, तो आप किसी भी तरह के डिटर्जंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • 10 मिनट तक पानी के उबालने के बाद आप इस पानी को धीरे-धीरे बेसिन और सिंक के चारों तरफ डालें।
  • 1 से 2 मिनट तक रुकने के बाद आप ब्रश की मदद से बेसिन और सिंक को रगड़े। (संतरे के छिलके को पीसने से आसान हो जाएगा ये काम)
  • आप देखेंगे कि नींबू के छिलके में पाए जाने वाले खट्टेपन की वजह से सिंक से चिकनाहट भी खत्म हो गई है।
  • साथ ही, सिंक और बेसिन बिल्कुल नए जैसा चमकने लगा है।

दूसरा उपाय- आप चाहें तो नींबू के छिलके के पेस्ट को पानी में उबालने की बजाय सीधा भी सिंक और बेसिन पर लगाकर ब्रश की मदद से रगड़ सकते हैं।

इससे भी फिर से बेसिन और सिंक की चमक लाई जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या आपको पता है आलू के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

बर्तन, चूल्हे की चिकनाहट और जंग को करेगा दूर

tips to use lemon

अक्सर पूजा के बर्तनों से चिकनाहट खत्म नहीं होती। लोग बर्तनों की चिकनाहट की वजह से काफी परेशान रहते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप छिलके के पेस्ट से इसे खत्म कर सकते हैं।

  • पूजा के बर्तनों को साफ करने के लिए सबसे पहले एक साफ बर्तन में एक ग्लास पानी डालें।
  • पानी में 3 चम्मच नींबू का छिलका मिलाएं और गैस पर इसे उबलने दें।
  • पानी जब उबलने लगे, तो गैस बंद करें और पानी को हल्का ठंडा होने दें।(सफेद मोजे नीचे से हो गए हैं काले तो ऐसे करें साफ)
  • इसके बाद आप पानी में बर्तनों को डाल दें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद जब आप बर्तनों को पानी में से निकालेंगे, तो देखेंगे कि बर्तनों से चिकनाहट खत्म हो गई है।
  • इसी तरह स्टील के गैस चूल्हे को साफ करने के लिए आप इस पेस्ट को सीधे चूल्हे पर लगा कर हल्के हाथ से ब्रश से रगड़ें।
  • ऐसा करने से यह बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP