नींबू केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि आपके खाने का स्वाद भी बढ़ाता है। कई लोग हैं, जो मसालेदार सब्जी पर नींबू डालकर खाना पसंद करते हैं। साथ ही, गर्मियों के मौसम में तो नींबू पानी का सेवन लगभग हर कोई करता है।
आज तक आपने केवल नींबू के रस के फायदे सुने होंगे, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको नींबू के छिलके के फायदे बताने वाले हैं। नींबू के छिलके ऐसे तत्व होते हैं, जो नींबू के रस जितना ही फायदेमंद होते हैं। नींबू के छिलके को पीसने के बाद आप एक ऐसा पेस्ट तैयार कर सकते हैं, जिसे आप घर की सफाई में यूज कर सकते हैं। आप इस पेस्ट को एक डिब्बे में बंद करके कई महीनों तक संभाल कर रख सकते हैं।
रोज-रोज बाथरूम को अच्छे से साफ नहीं करने की वजह से टाइल्स पीली हो जाती हैं। केवल फर्श ही नहीं दीवारों पर लगी टाइल्स भी समय के साथ पीली होने लगती है। लेकिन अब आपको बाथरूम के पीले फर्श को चमकाने के लिए किसी तरह के हार्ड केमिकल को लाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप नींबू के छिलके से ही पीले फर्श को नए जैसा चमका सकते हैं।
आप देखेंगे कि बिना किसी हार्ड केमिकल के फर्श पर लगा दाग भी गायब हो गया और फर्श का पीलापन भी कम हो गया है। इस प्रक्रिया को अगर आप हफ्ते में 1 से 2 बार दोहराते हैं, तो आपके बाथरूम का फर्श एकदम नए जैसा रहेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है संतरे के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है
दूसरा उपाय- आप चाहें तो नींबू के छिलके के पेस्ट को पानी में उबालने की बजाय सीधा भी सिंक और बेसिन पर लगाकर ब्रश की मदद से रगड़ सकते हैं।
इससे भी फिर से बेसिन और सिंक की चमक लाई जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है आलू के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है
अक्सर पूजा के बर्तनों से चिकनाहट खत्म नहीं होती। लोग बर्तनों की चिकनाहट की वजह से काफी परेशान रहते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप छिलके के पेस्ट से इसे खत्म कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।