गर्मियों में खुद के अलावा बाकी सामान को भी हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो परेशानी बढ़ जाएगी और सामान खराब भी होने लगता है जैसे- फ्रिज, ओवन। हालांकि, ओवन बहुत ही कम चलाया जाता है, लेकिन फ्रिज ऐसा है जिसे पूरे दिन चालू रखा जाता है।
अगर फ्रिज को सही जगह पर नहीं रखा जाता, तो यह काफी गर्म हो जाता है। इसके लिए जरूरी है फ्रिज जहां रखा गया है, उस जगह का वेंटिलेशन सही रखा जाए। अगर आपका भी फ्रिज गर्मियों के मौसम में ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो फिर आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए।
ठंडी जगह पर न रखें
अगर आपका फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है, तो यह देखें कि इसे आखिर रखा कहां रखा गया है। अगर गर्म जगह पर रखा गया है, तो आपको ध्यान देनी जरूरत है। ऐसा करने से आपको रेफ्रिजरेटर को सीधी धूप से दूर और हवादार स्थान पर रखें।
इससे फ्रिज का वेंटिलेशन अच्छा होगा और यह कूलिंग भी ठीक ही करेगा। इसके अलावा, फ्रिज को दीवार से थोड़ी दूरी पर रखें, ताकि पीछे की ओर से हवा अच्छी तरह से आ सके।
इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में अपने किचन को ठंडा रखने के तरीके
कंडेनसर कॉइल की करें सफाई
आपने ध्यान दिया होगा कि जिस साइड फ्रिज का मोटर होता है ठीक उसके बगल में कंडेंसर कॉइल भी होता है। कई बार बिजली उप-डाउन करती है जिसकी वजह से कंडेंसर कॉइल जल जाता है। कंडेनसर कॉइल जलने की वजह से कई बार फ्रिज ठीक से काम नहीं करता है।
इसलिए समय-समय पर कंडेनसर कॉइल की सफाईऔर देखरेख करते रहें। अगर इसकी सफाई आपसे नहीं हो रही है, तो बाहर से कोई कारीगर को भी बुला सकते हैं। इससे कंडेनसर की सफाई करना थोड़ा आसान हो जाता है।
लाइट्स को ज्यादातर रखें बंद
यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि अगर आप कमरे या किचन की लाइट्स बंद करके रखेंगे तो फ्रिज गर्माहट अपनी और नहीं खींचेगा और कूलिंग करना बंद देगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने फ्रिज को ठंडा रखने के लिए ज्यादा जल रही लाइट्स को बंद कर दें।
केवल उन्हीं का उपयोग करना सबसे अच्छा है, जिनकी आपको वास्तव में आवश्यकता है। फिजूल में जल रही लाइट्स बंद करने से ही आपका फ्रिज के अंदर का तापमान बहुत तेजी से गिरता है, इसलिए जब जरूरत न हो तब उन लाइट्स को बंद रखने में ही आपकी भलाई है।
पर्याप्त करेंट न मिलना
गर्मी के मौसम में अगर फ्रिज ठीक से काम नहीं रहा है, तो सबसे बड़े कारण में एक कारण पर्याप्त मात्रा में करेंट न मिलना हो सकता है। गर्मी के मौसम में बिजली की खपत अधिक होने के चलते कई बार पर्याप्त बिजली फ्रिज को नहीं मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें-गर्मी में तंदूर की तरह तपता है आपका किचन, तो इसे ठंडा रखने के 5 आसान हैक्स जान लीजिए
इसलिए फ्रिज ठीक से काम नहीं करता है। बिजली अप-डाउन करने की वजह से भी कई बार फ्रिज खराब हो सकता है। इसलिए फ्रिज को पर्याप्त वोल्टेज मिलना बहुत जरूरी है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों