5 साल पुराना AC नहीं दे रहा ठंडी हवा, जरूर करें ये बदलाव

लंबे समय बाद एसी चलती रही हैं तो कूलिंग से जुड़ी समस्या आपकी एसी में आ सकती हैं। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं। 

 

How to solve AC cooling problem

एसी के साथ यह समस्या रहती हैं कि पुराना होने के बाद जब आप इसे लंबे समय के बाद चलाती हैं तो यह सही तरीके से कूलिंग नहीं करता है। इसके साथ ही एसी से पानी भी आने लगता है। अगर आपके साथ भी यह समस्या हो रही हैं तो आप ऐसी में कुछ बदलाव करके अपने पुराने ऐसी को फिर से नया बना सकती हैं।

एयर फिल्टर साफ करें

air filter in hindi

कई बार एयर फिल्टर के कारण भी ऐसी से ठंडी हवा नहीं आती हैं। ऐसे में आप चाहे तो खुद से भी अपने एयर फिल्टर की सफाई कर सकती हैं। एयर फिल्टर की सफाई करने के लिए आपको फिल्टर निकालना होगा और फिर इस ब्रश की मदद से साफ करना होगा। अगर फिल्टर ज्यादा गंदा है तो आप उसे पानी की मदद से भी धो सकती हैं। ऐसे में आपका एयर फिल्टर साफ हो जाएगा। एयर फिल्टर गंदा होने के बाद यह ठंडी हवा को बाहर आने से रोकता है। महीने में एक बार खुद से एयर फिल्टर की सफाई जरूर करें।

आउटडोर यूनिट करें साफ

Where is the best place for AC compressor

कई लोग केवल ऐसी की सफाई करते हैं आपको आउटडोर यूनिट की भी सफाई करना होगा। आउटडोर यूनिट पर ग्रिल लगा होता है आपको उस ग्रिल को हटा देना है। ऐसा करने से पहले आपको स्विच को बंद कर देना है। फिर आउटडोर यूनिट में लगे पंखे को सॉफ्ट कॉटन के कपड़ों की मदद से साफ करें। फिर आपको बिना भूलें ग्रिल को वापस लगा देना है। आउटडोर यूनिट की सफाई करने के 10 मिनट के बाद आप स्विच ऑन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-यह संकेत नजर आएं तो तुरंत बदल दें अपना एयरकंडीशनर एयर फिल्टर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP