Ways to Fix Air Conditioner: गर्मी के दिनों में राहत पाने के लिए बहुत से लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, बहुत बार एसी भी कमरे को अच्छे से ठंडा करना बंद कर देता है। दरअसल एसी से जुड़ी कुछ चीजों की समय-समय पर जांच करते रहना चाहिए। एसी के किसी एक भी हिस्से में खराबी होने पर कमरा ठीक से ठंडा नहीं होता है। आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ टिप्स।
बहुत बार थर्मोस्टेट में बदलाव होने के बाद भी एसी कमरे को ठंडा नहीं कर पाता है। ऐसे में आपको थर्मोस्टेट को ऑटोमेटिक से हटाकर फैन पर चलाना है। इसे करते ही एसी पहले से ज्यादा अच्छे से काम करेगा और पूरे कमरे को फटाफट ठंडा कर देगा।
इसे भी पढ़ेंःएसी की सर्विसिंग करवाने से पहले जरूर जानें ये 3 जरूरी बातें
खराब कंप्रेसर भी एयर कंडीशनर के कूलिंग सिस्टम को भी प्रभावित कर सकता है। बहुत बार एसी चल तो रहा होता है, लेकिन उसके कंप्रेसर में गड़बड़ी होने की वजह से ठीक से काम नहीं कर रहा होता है। ऐसा होने पर आपको कंप्रेसर की जांच करवानी चाहिए।
अगर एयर कंडीशनर ठंडा नहीं कर रहा है, तो इसका कारण कॉइल में भरी गंदगी हो सकती है। कंडेनसर कॉइल को हमेशा साफ रखना जरूरी होता है। इसे साफ करने के लिए आप साफ कपड़े या टूथब्रश की मदद ले सकते हैं।
एसी के फिल्टर से लेकर बाहरी हिस्से तक, कही भी धूल नहीं होनी चाहिए। धूल के जमने से एसी की हवा पूरी तरह से बाहर नहीं आ पाती है और कमरा ठंडा होने में ज्यादा वक्त लगता है।
इसे भी पढ़ेंःएयर कंडीशनर के इस्तेमाल के समय न करें ये गलतियां, कूलिंग हो सकती है कम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।