herzindagi
why potato turning brown

इन आसान तरीकों से आलू को भूरा होने से बचाएं

<span style="font-size: 10px;">अगर आप भी चाहती हैं कि काटने के बाद आलू का रंग भूरा न हो तो इस के माध्यम से जाने सरल उपाय।</span>
Editorial
Updated:- 2022-09-29, 18:14 IST

सब्जियों को ज्यादा देर तक रखने से वे खराब हो ही जाती हैं लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी होती है जो काट कर या छील कर रखने के बाद ही खराब होने लगती हैं। ऐसी ही एक सब्जी है आलू। आलू हर सब्जी मैम इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आपने देखा होगा कि आलू को कुछ देर काट कर या छील कर रखने से बर्फ ही वह पिला या भूरे रंग का होने लगता है। आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप आलू को भूरा होने से बच सकती हैं।

ठंडे पानी का इस्तेमाल

potato

वैसे तो आलू को काटने के तुरंत बाद ही इस्तेमाल कर लेना चाहिए ताकि उनके भूरे पड़ने की कोई गुंजाइश ही न रहे। लेकिन अगर आप आलू को थोड़ी देर बाद इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आलू को ठंडे पानी में भीग कर रख सकती हैं। हवा लगने के कारण ही आलू भूरे पड़ जाते हैं। पानी में रखने से वह रंग नहीं बदलेंगे।(आलू को जल्‍दी उबालने के टिप्‍स)

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Tips: छिले हुए आलू को काला पड़ने से बचाने के लिए ये ट्रिक्स अपनाएं

नींबू के रस का इस्तेमाल

आलू अपना रंग न बदले इसके लिए दूसरा तरीका यह है कि आप एक दोने में पानी भर कर उसमें नींबू का रस मिला कर आलू को उसमें भीगा सकती हैं। नींबू की जगह आप विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकती है। यह उपाय भी छिले हुए या कटे हुए आलू को भूरा नहीं होने देता है।(जाने आलू के ये फूड हैक्स)

नमक का इस्तेमाल

peeled potato

यह भी एक आसान तरीका है। आप कटे हुए आलू को नमक वाले पानी में भीगा कर रख सकती हैं। यह आलू को बुरा नहीं होने देता है। आलू में स्टार्च होता है जो हवा के लगता ही खराब हो जाता है। इसीलिए आलू भूरा हो जाता है।(बनाएं कोरियन पोटैटो जियोन की रेसिपी)

इसे जरूर पढ़ें-सिर्फ खाने में ही नहीं नमक का कुछ इस तरह से करें इस्तेमाल

हम इसी तरह आपके लिए नए-नए नुस्खे और आसान उपाय लाते रहेंगे।आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।