दियों से जगमग होने वाला त्योहार दिवाली सबको पसंद होता है। इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं। कुछ घरों में दिवाली के दिन चांदी के बर्तनों में खाना खाया जाता है। लेकिन हम चांदी के बर्तनों को रोजाना साफ करने वाले डिटर्जेंट से नहीं धो सकते। इसलिए आज हम आपको बताने वाले है टोमैटो कैटचप से चांदी के बर्तन धोने की क्लीनिंग टिप्स।
चांदी के बर्तनों को साफ करने के लिए टोमैटो कैचअप का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसका नेचर एसिडिक होता है क्लीनिंग के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। एक पेपर टॉवल में थोड़ा सा सॉस डालें और उससे बर्तन साफ करें। यह बर्तन अच्छे से साफ कर देगा।(लकड़ी के बतर्न को कैसे चमकाएं)
इेस जरूर पढ़ें-कॉर्न फ्लोर की मदद से बनाएं ये लजीज रेसिपीज, करेंगे सभी पसंद
अगर आपके बर्तन ज्यादा गन्दे हैं या काफी समय से साफ नहीं हुए हैं तो आप सॉस में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला कर उसे ब्रश से अच्छे से घिस कर साफ कर सकती हैं। इससे आपके पुराने बर्तनों की गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी और वह नए जैसे हो जाएंगे।
आप अपने चांदी के बर्तनों को साफ करने के लिए कॉर्न फ्लोर(आसानी से बनाएं कॉर्न फ्लोर) और पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।चांदी के बर्तन में पहले कॉर्न फ्लोर डेल ओर उसपर हल्का सा पानी डालकर ब्रश से घिसें। ऐसा करने से आपके बर्तन की गंदगी निकल जायेगी।
इेस जरूर पढ़ें-चावल के आटे से बनाएं ये लजीज रेसिपीज, करेंगे सभी पसंद
हम इसी तरह की क्लीनिंग टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Image credit- freepik, the home depot, the spruce
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।