ऑफिस में इस्तेमाल होने वाली पानी की बोतल हो गई है गंदी, टिशू पेपर ट्रिक से ऐसे करें साफ

क्या आप जिस बोतल को ऑफिस में पानी पीने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वह गंदी हो गई है। अब इसे उपयोग करने में शर्म आ रही है, तो आपको परेशान होने की होने की जरूरत नहीं है। यहां आज हम आपको बिना ब्रश के ऑफिस में पानी की बोतल 5 मिनट में कैसे साफ कर सकते हैं। इसके बारे में बताने जा रहे हैं। 

 

 

effective way to clean water bottle

स्कूल हो या ऑफिस, हर कोई अपने साथ पानी की बोतल कैरी करता है। रोजाना बोतल का उपयोग करने की वजह से उसमें से स्मेल आने लगती है। खासकर अगर बोतल दो से तीन बंद रह जाए। ऐसे में बोतल साफ करने का काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर बोतल को ठीक से साफ न करें, तो उसमें बैक्टीरिया और फंगस का जमाव हो सकता है, जो शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। घर में इस्तेमाल होने वाली बोतल को, तो हम हफ्ते में दो से तीन बार आराम से धुल सकते हैं। लेकिन ऑफिस में यूज होने वाली बोतल को साफ कर पाना मुश्किल है। इस आर्टिकल में आज हम आपको खुद का सुझाव हुआ हैक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ऑफिस में पानी की बोतल को मात्र 5 मिनट में धुल सकते हैं। चलिए बताते हैं इस ट्रिक के बारे में।

ऑफिस में यूज होने वाली वाटर बोतल को साफ करने के आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करने की जरूरत है।

बोतल साफ करने के लिए जरूरी सामान (How to clean office water bottle)

इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों कांच के गिलास पर पड़ जाते हैं सफेद दाग? इन तरीकों से करें साफ

बोतल क्लीन करने का तरीका (easy way to clean water bottle at office)

  • वाटर बोतल को साफ करने के लिए सबसे पहले टिशू पेपर को फोल्ड करें और उसे बोतल के अंदर डालें।How to clean plastic bottle at office
  • इसके ऊपर डिशवॉशर और पानी डालकर हिलाते हुए 5 मिनट के लिए छोड़ें।

personal used hack to clean bottle

  • अब बोतल को दोबारा से हिलाते हुए पानी को पलटे और इसे खाली करें।
  • बोतल में मौजूद झाग को हटाने के लिए पानी डालकर साफ करें।
  • इस तरह से आप बिना किसी मेहनत और समय के ऑफिस में बोतल को क्लीन कर सकती हैं।
  • इस हैक को आप प्लास्टिक बोतल को चमकाने के लिए जरूर अपनाएं।

इसे भी पढ़ें-किचन में हो रही नमी से आ रही है गंदी बदबू? इन तरीकों से महकाएं रसोई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP