herzindagi
sofa cleaning tips

गंदा हो गया है फैब्रिक सोफा? घर पर मौजूद शेविंग फोम से हटाएं गहरे से गहरा दाग, ड्राई क्लीनिंग के पैसे बचाएं

यदि ड्राइंग रूम में रखा फैब्रिक सोफा गंदा हो गया है तो इसे साफ करने में शेविंग फोम एक बेहतरीन एजेंट का काम कर सकता है। जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल...
Editorial
Updated:- 2025-12-22, 18:53 IST

फैब्रिक सोफा न केवल ड्राइंग रूम में जान डाल देता है बल्कि इसके कारण घर का लुक भी बहुत सुंदर आता है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि इसकी सफाई कैसे की जाए। चाय या कॉफी के दाग, बच्चों के पेंट के निशान या धूल मिट्टी के कारण अक्सर सोफा जल्दी गंदा हो जाता है। ऐसे में यदि प्रोफेशनल तरीके से ड्राई क्लीन करवाई जाए तो हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं बाथरूम में रखा शेविंग फोम एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट का काम कर सकता है। जी हां, ऐसे में इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शेविंग फोम से सोफा साफ करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका क्या है। पढ़ते हैं आगे...

शेविंग फोम के फायदे

बता दें कि शेविंग फोम में सर्फेक्टेंट और झाग बनने वाले गुण पाए जाते हैं जो कपड़ों के रेशों के अंदर तक जाकर गंदगी को ढीला कर देते हैं। 

SOFA CLEANNING TIPS

सबसे बड़ी बात यह है कि ये बहुत ज्यादा गीला नहीं होता जिससे सोफे के अंदर का फॉर्म खराब नहीं होता बल्कि ये जल्दी सूख भी जाता है।

कैसे करें शेविंग फोम से सफाई?

इसके लिए सबसे पहले आप वैक्यूम क्लीनर या सूखे कपड़े से सोफे की धूल को हटा लें। अगर धूल ऊपर रहेगी तो फोम लगाने पर वह कीचड़ जैसा दिखाई देगा। अब सोफे के किसी ऐसे कोने पर थोड़ा सा फॉर्म लगाकर देखें, जो दिखाई ना देता हो। 5 मिनट बाद उसे पोंछे, अगर सोफे का रंग नहीं उतर रहा तो आप आगे बढ़ सकते हैं। अब सोफे के दाग वाले हिस्से या पूरे सोफे पर शेविंग फोम की एक मोटी परत लगाएं। ध्यान रहे कि शेविंग जेल का प्रयोग ना करें। केवल व्हाइट फोम का ही इस्तेमाल करें। फोम को दाग पर लगभग 5 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। यह समय फोम के लिए गंदगी सोंखने के लिए जरूरी है। एक नरम ब्रश या स्पंज से धीरे-धीरे गोलाकार में रगड़ें। 

इसे भी पढ़ें - सफेद जूतों का पीलापन करें दूर, नेल पॉलिश रिमूवर का यह अनोखा इस्तेमाल Shoes को देगा नई चमक

 आप देखेंगी कि दाग धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं। अंत में एक सूती कपड़ा लें और उसे गुनगुने पानी में भर कर अच्छे से सोफे को पोंछ लें।

sofa clan

सोफे को सुखाने के लिए पंखा चला दें या खिड़कियां खोल दें। इसे सीधे धूप में ना रखें वरना फैब्रिक खराब हो सकता है। बता दें कि यहां दिया गया हैक वेलवेट और सामान्य फैब्रिक सोफा के लिए बेस्ट है, लेकिन लेदर सोफा पर इसका इस्तेमाल करने से बचें।

इसे भी पढ़ें -जले हुए फ्राई पैन को रगड़ना छोड़ें, नींबू का ये हैक चमका देगा बर्तन

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।