Unique Diwali Celebration: भारत को त्योहारों का देश बोला जाए तो इसमें कोई गलती नहीं है। भारत में विभिन्न समुदाय और धर्मों के लोग रहते हैं, इसलिए इस देश में सालों भर कोई न कोई त्योहार मनाया ही जाता है।
भारत के अलग-अलग हिस्सों में त्योहार मनाने की प्रथा भी बेहद खास होती है। दिवाली भी एक ऐसा त्योहार है, जब देश के हर कोने में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। दिवाली एक तरह से देश का सबसे बड़ा त्योहार भी बोला जाता है।
दिवाली को सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर मानते हैं, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में दिवाली बेहद ही खास अंदाज में मनाई जाती है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दिवाली बेहद खास अंदाज में मनाई जाती है। यहां आप भी घूमने पहुंच सकते हैं।
वाराणसी में दिवाली कैसे मनाई जाती है?
भारत के उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में दिवाली का त्योहार देखने के लिए देशी के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। यहां दिवाली भव्य तरीके से मनाई जाती है।
कहा जाता है कि वाराणसी में दिवाली से दिन देवी-देवता गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए धरती पर आते हैं। इसलिए यहां की दिवाली बेहद ही खास मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें:Family Travel: परिवार संग नवंबर महीने में भारत की इन हसीन जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें
दक्षिण भारत में दिवाली कैसे मनाई जाती है?
लोग यह अक्सर सर्च करते रहते हैं कि दक्षिण भारत में दिवाली कैसे मनाई जाती है। ऐसे में आपको बता दें कि दक्षिण भारत की कई जगहों पर दिवाली से एक दिन पूर्व नरकासुर चतुर्दशी मनाई जाती है।
जी हां, पौराणिक मान्यता के अनुसार दिवाली से एक दिन पहले भगवान कृष्ण ने राक्षससुर का वध किया था। इसलिए दिवाली के एक दिन पूर्व यह उत्सव मनाया जाता है। कहा जाता है कि अगले दिन तमिल समुदाय के लोग शरीर में तेल लगाते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। इस खास मौके पर कई लोग उपासना भी करते हैं।(40 हजार से कम में प्लान करें Bali ट्रिप)
पंजाब की दिवाली बेहद खास होती है
वैस तो पंजाब के लगभग हर शहर में बड़े ही उत्साह के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन पंजाब के कुछ हिस्सों में बेहद यूनिक अंदाज में दिवाली मनाई जाती है।
कहा जाता है कि दिवाली के दिन सिखों के छठे गुरु हरगोविंद सिंह जो को जेल से रिहा किया गया था। ऐसे में पंजाब के कुछ हिस्सों में दिवाली के दिन 'बंदी छोड़' दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन राज्य के कई हिस्सों में दीप जलाया जाता है और साथ में भजन-कीर्तन भी होता है।
इसे भी पढ़ें:भगवान राम के जीवन से जुड़ा है नेपाल का यह मंदिर, इस दिवाली यात्रा का बनाएं प्लान
गुजरात की दिवाली होती है बेहद खास
गुजरात अपनी पारंपरिक संस्कृति और परिधान के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां का नवरात्रि जिस तरफ पूरे विश्व में फेमस है, उसी तरह दिवाली भी बेहद खास अंदाज में मनाई जाती है।
कहा जाता है कि गुजरात में दिवाली के अगले दिन से नववर्ष की शुरुआत हो जाती है। कई लोगों का मानना है कि गुजरती लोग के इस दिन बेस्टु वरस मनाते हैं। इसके अलावा गुजराती लोग दिवाली के दिन लक्ष्मी की पूजा बड़े ही धूम-धाम के साथ करते हैं।(सफर में इन 3 टिप्स की मदद से सामान चोरी होने से बचाएं)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों