दिवाली के त्योहार पर ट्रेन में होती है काफी भीड़, इन 3 टिप्स की मदद से सामान चोरी होने से बचाएं

कई बार ऐसा सुना जाता है कि लोग बाथरूम गए हैं या सो रहे हैं और इतने में उनका सामान चोरी हो जाता है।

easy tips to keep your luggage safe while traveling in train on diwali

दिवाली का पर्व नजदीक है, ऐसे में ट्रेनों में भीड़ काफी रहने वाली है। अक्सर ट्रेन में ट्रैवल करने वाले यात्रियों को यह चिंता रहती है कि कहीं उनका सामान चोरी न हो जाए। क्योंकि ट्रेन में इतनी भीड़ होती है कि लोगों को पता भी नहीं चलता और उनका सामान चोरी हो जाता है।

कई बार तो ऐसा भी होता है कि लोग 3 से 4 मिनट के लिए बाथरूम जाते हैं और इतने में उनका सामान गायब हो जाता है। अब त्योहार का समय है, तो लोग घर जाते हुए परिवार के लिए कई खास चीजें लेकर जाते हैं। अगर आप भी इस दिवाली ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम काम है।

इस तरह रखें अपना सामान का ध्यान

easy way to keep your luggage safe while traveling in train on diwali

  • पहले के समय में लोग ट्रेन से ट्रैवल करते समय एक लोहे की चेन साथ लेकर चलते थे, जिसमें ताला लगा होता था। लेकिन अब के समय में लोगों ने ऐसा कम कर दिया है। लेकिन अगर आप दिवाली पर ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं, तो आपको यह अपने साथ लेकर चलना चाहिए। यह चेन सीट के साथ बांध कर लगाई जाती है। जिसे तोड़ना आसान नहीं होता।
  • अगर आप त्योहार पर ट्रेन में ट्रैवल कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप अपना सामान सीट के नीचे रखें। क्योंकि किसी भी चोर द्वारा सीट से सामान निकालने में थोड़ा मुश्किल होता है। कई बार लोग सीट के बीच में ही अपना सामान रहने देते हैं। इस तरह चोरी करने वाले को आपका बैग उठाने में आसानी होती।(मिडिल बर्थ से जुड़े नियम)
  • अगर आप अपने साथ सोने के आभूषण लेकर जा रहे हैं, तो फिर उन बैग्स को आप सीट के नीचे न रखें। कोशिश करें की आप उसे अपने साथ सीट पर रखकर ही सोए। अपनी जरूरी चीजों को आपको सीट के नीचे रखे गए बैग में नहीं रखना चाहिए।
  • आज के समय में कई ऐसे बैग आने लगे हैं, जिसमें लॉक का ऑप्शन मिलता है। आप इस तरह के बैग का चुनाव भी अपने ट्रैवल के लिए कर सकते हैं।

रेलवे विभाग से ले सकते हैं सहायता

अगर फिर भी आपका सामान चोरी हो जाता है , तो आप ट्रेन कंडक्टर/कोच या अटेंडेंट/गार्ड या जीआरपी एस्कॉर्ट को अपनी शिकायत दे सकते हैं। इसके सिवा यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग की तरफ से रेल मदद ऐप (Rail Madad) चलाया जा रहा है। इस ऐप के जरिए आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP