herzindagi
Bali Packages

40 हजार से कम में प्लान करें Bali ट्रिप

अगर बाली ट्रिप का प्लान बनाना है तो कुछ खास टिप्स हम आपको बताएंगे जिसकी मदद से आप बजट में बाली ट्रिप कर सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-10-19, 11:53 IST

दुनिया के टूरिस्ट प्लेस में बाली का नाम महत्वपूर्ण है। बाली अपनी खूबसूरती से टूरिस्ट को सालों से आकर्षित करता आ रहा है। ऐसे में हर सालों सालों भारतीय बाली ट्रिप प्लान करते हैं। अगर आप भी इस साल बाली जाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने दोस्तों के साथ 40 हजार से कम में बाली घूमकर आ सकती हैं। भारतीय नागरिकों के लिए बाली ऑन अराइवल वीज़ा का शुल्क 2400 रुपये है।

बाली की टिकट 

अगर आप दिल्ली से बाली का ट्रिप प्लान कर रही हैं तो आपको दोनों साइड फ्लाइट का किराया 20 हजार चुकाने होगें। ऐसें में आपको पहले ही फ्लाइट बुक करना चाहिए कोशिश करें की जाने और आने का दिन विकेंड नहीं बल्कि विक के दिनों में हो। अगर आप अक्टूबर-नंबर में बाली जा रहा हैं, तो आपका आना-जाना मात्र 20 हजार में हो जाएगा। भारतीय नागरिकों के लिए बाली ऑन अराइवल वीज़ा का शुल्क 2400 रुपये है।

होटल के बजट का रखें ध्यान 

bali trip under forty thousand

आपको ज्यादा महंगे होटल को बुक नहीं करना चाहिए आप बजट में यात्रा कर रहे हैं तो आपको बैकपैकर्स हॉस्टल को चुनना होगा। बाली में एक डॉर्म बेड की शुरुआती कीमत 200 से 500 के बीच होती हैं। ऐसे में आप काफी पैसे बचा सकते हैं। 

ज्यादा महंगे होटल में ना खाएं खाना

 

खाने में भी आप चाहे तो अपने पैसे बचा सकती हैं। बाकी के देश के सामने बाली में भोजन काफी ज्यादा सस्ता है। ऐसे में आपको आराम से 300 रुपये में पूरा दिन खाना खा सकते हैं। अगर आपका बजट टाइट है तो आपको यहां का लोकल फूड ट्राई करना चाहिए। (सोलो ट्रैवलर के लिए बेस्ट हैं भारत के ये होस्टल्स)

इसे भी पढ़ेंः बाली घूमने जाएं तो भूल से भी ना करें ये पांच चीजें

ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा ना करें खर्च 

बाली घूमने के लिए आपको कैब बुक नहीं करना चाहिए। आप चाहे तो स्कूटर या साइकिल किराए पर बुक कर सकती हैं। इसके जरिए भी आप अपने हजारों रुपये की बचत कर सकती हैं। यहां गोजेक नाम का काफी बड़ा टैक्सी सेवा चलती हैं इसकी मदद से आप काफी कम दाम पर बाली का यात्रा कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः सस्ते में करनी है बाली ट्रिप तो ये 6 टिप्स कभी न भूलें

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - Freepik 

FAQ
कितने दिन का बाली ट्रिप करें प्लान
बजट में बाली ट्रिप प्लान करना चाहती हैं तो फिर 4 से 5 दिनों का प्लान सही रहेगा। 4 से 5 दिनों में आप आसानी से पूरा बाली घूम सकते हैं।
बाली में कहां जाएं
बाली में कई जगहें ऐसी हैं जो कि घूमने के लिए बेस्ट हैं। जैसे की- जतिलुव राइस टेरेस, माउंट बटुर, तनाह लोट मंदिर और कई जगहें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।