Family Travel: परिवार संग नवंबर महीने में भारत की इन हसीन जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें

Family Travel: परिवार संग हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान और दक्षिण जैसे राज्यों की इन बेहतरीन जगहों पर नवम्बर में छुट्टियां मनाने पहुंच सकते हैं। 

 

famous places to visit in november with family

Best Places To Visit With Family: नवंबर साल एक ऐसा महीना होता है जब देश के लगभग हर हिस्से में हल्की-हल्की सर्दियां पड़ने लगती है। हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट से लेकर दक्षिण में मौसम एकदम सुहावना हो जाता है।

नवंबर साल का एक ऐसा भी महीना है, जब हल्की-हल्की सर्दियों का लुत्फ उठाने के लिए कई लोग घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। नवंबर के महीने में देश की कई जगहों की खूबसूरती चरम पर भी होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार के साथ यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं।

धारचूला (Dharchula Tourist Places)

Dharchula Tourist Places

उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने की बात होती है, तो कई लोग नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा और रानीखेत जैसी चर्चित जगहों के बारे में भी जिक्र करते हैं, लेकिन धारचूला भी किसी हसीन जगह से कम नहीं है।

कुमाऊँ मण्डल के पिथौरागढ़ जिले में स्थित धारचूला एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। नेपाल की सीमा से सटा हुआ यह अद्भुत जगह नवंबर की छुट्टियां बिताने के लिए एक बेहतरीन जगह है। धारचूला में स्थित ओम पर्वत, अस्कोट अभयारण्य, जौलजीबी, काली नदी, और चिरकिला बांध जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली से 3 दिन कसौली घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार

सांगला (Why is Sangla famous)

Why is Sangla famous

हिमाचल प्रदेश में घूमने का जिक्र होता है, तो सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला या डलहौजी जैसी जगहों पर भी पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन सांगला की खूबसूरती देखने के बाद इन जगहों को भूल जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित सांगला एक बेहद ही लुभवानी और अद्भुत वैली के नाम से भी फेमस है। बर्फ से ढके हसीन पहाड़, घास के मौदान और मनमोहक झील आपकी छुट्टियों में चार चांद लगाने देंगे। परिवार के साथ यहां हसीन पल बिताने के अलावा एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

डहाणू (Dahanu Tourist Places)

Dahanu Tourist Places

महाराष्ट्र की खूबसूरती देखनी होती है, तो लगभग हर सैलानी मुंबई, मरेथान, पंचमढ़ी, लोनावाला, औरंगाबाद या महाब्लेश्वेर जैसी चर्चित जगहों पर ही पहुंचते हैं, लेकिन डहाणू की खूबसूरती देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।

अरब सागर के तट पर मौजूद डहाणू हसीन दृश्यों के लिए जाना जाता है। डहाणू बीच इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। समुद्र की हसीन लहरें आपकी छुट्टियों में चार चांद लगा देंगी। यहां आप परिवार संग वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

मजली (Majali Karnataka)

Majali Karnataka

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। अरब सागर के तट के किनारे स्थित ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां नवंबर में परिवार संग घूमने के लिए जा सकते हैं।

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित मजली एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और हसीन गांव है। मजली खूबसूरत समुद्री तट के साथ-साथ बैकवाटर के लिए भी फेमस है। मजली में आप हाउसबोट के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Uttarakhand Travel: कपकोट की खूबसूरती के आगे नैनीताल भी लगता है फीका, घूमने का जल्दी प्लान बनाएं


विलियमनगर (Williamnagar tourism)

नवंबर में परिवार संग नॉर्थ-ईस्ट में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको विलियमनगर पहुंच जाना चाहिए। विलियमनगर सिर्फ मेघालय ही नहीं, बल्कि पूरे नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कम करता है।

विलियमनगर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मनमोहक झील-नदी और हरियाली के लिए फेमस है। यहां एक बार घूमने के बाद आप बार-बार घूमने जाना चाहेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP