herzindagi
tips to remove bugs from uncooked lentil

Easy Kitchen Tips: दाल से कीड़े और कंकड़ निकालने का आसान तरीका

हम दाल को लाकर रख तो लेते हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उसमें कीड़े और गंदगी जमा होने लगती है। ऐसे में जरूर है जब भी इसका इस्तेमाल किया जाए, तो पहले इसे अच्छी तरह से साफ कर लिया जाए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-24, 04:00 IST

भारतीय थाली दाल के बिना अधूरी है क्योंकि दाल कई पोषण तत्व से भरपूर होती है। इसलिए दाल को अपने आहार में शामिल करने की अक्सर सलाह दी जाती है। हालांकि, हर कोई अपने हिसाब से दाल बनाना पसंद करता है, इसलिए दालों की कई तरह की वैरायटी मार्केट में भी मिल जाएंगी।

मगर इस मौसम में मलका मसूर की दाल काफी बनाई जाती है, जिसे रोटी का स्वाद बढ़ाने के लिए, तो कभी चावल का मजा दोगुना करने के लिए खाने में जरूर जोड़ा जाता है। दाल न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि हेल्दी भी होती है, लेकिन कई बार गलत तरीके से धोने या साफ ना करने की वजह से यह नुकसानदायक हो सकती है।

ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि दाल से कीड़े, कंकड़ या धूल को पहले अच्छी तरह से साफ कर लिया जाए। हालांकि, दाल को साफ करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है। ऐसे में क्यों ना हम इसी बारे में बात करें और दाल को साफ करने का सही तरीका और उसके ट्रिक्स के बारे में कुछ जानकारी साझा करें। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये कैसे किया जा सकता है।

गर्म पानी से करें दाल की सफाई (How To Get Rid Of Bugs In Lentils)

How do you get rid of worms in lentils

दाल को साफ करते समय गर्म पानी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे न सिर्फ दाल आसानी से साफ हो जाएगी, बल्कि आपको फायदा भी होगा। जी हां, ऐसा करने से मिट्टी बहुत जल्दी घुल जाएगी और दूसरा ये कि सफेद और काले कीड़े गर्म पानी की वजह से खुद ही मर जाएंगे।

ऐसे में दाल के कीड़े ऊपर तैरने लगेंगे और पानी हटाते ही वो साफ हो जाएगा। आप ठंडे पानी की जगह गुनगुने या गर्म पानी से इसकी सफाई करके देखिए आपको फर्क दिखने लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें- इन आसान स्टेप्स से हटाएं अरहर दाल से कीड़े, स्टोर करने का ये तरीका है सबसे बेस्ट

दाल से कंकड़ निकालने के लिए छन्नी का करें इस्तेमाल (How To Remove Bugs From Dal)

दाल से कंकड़ निकालने के लिए छन्नी का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद छेद छोटे-छोटे कंकड़ निकालने में आपकी मदद करेंगे, क्योंकि आपको मार्केट में हर तरह की छन्नी मिलेगी। मगर अगर आप दाल को जल्दी साफ करना चाहते हैं, तो आप बड़ी छन्नी का इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे आप कंकड़ आसानी से साफ कर सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

दाल से कंकड़ निकालने के लिए स्टील की थाली का करें इस्तेमाल (Weevils In Dal)

Weevils In Dal

आप दाल को साफ करने के लिए स्टील की थाली का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि स्टील के बर्तन में कंकड़ आसानी से दिख जाएंगे और दाल को आसानी से साफ कर लेंगी। इसके लिए आप दाल को धीरे-धीरे करके बीने या फिर आप इसे थाली की मदद से फटकार सकते हैं। मगर इस दौरान दाल बिल्कुल भी ना भिगे...वर्ना आपको कई तरह से फायदा हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- चावल के कीड़े और कंकड़ निकालने का आसान तरीका

कीड़ों को दाल से कैसे रखें दूर? (Bugs In Dal)

अगर आपको दाल लंबे समय के लिए स्टोर करना है, तो कीड़ों को दूर रखने के लिए ये सारे टिप्स आजमाए जा सकते हैं-

  • माचिस के डिब्बे को पेपर में लपेट कर दाल के साथ स्टोर करें। अगर दाल में बहुत सारे कीड़े हो गए हैं, तो थोड़ी देर इसे खुला छोड़कर धूप में रख दें।
  • दाल को स्टोर करते समय तेज पत्ता रखें। इसकी खुशबू से कीड़े कम आते हैं।
  • ऐसे ही आप दाल को स्टोर करते समय लौंग भी रख सकते हैं जिससे कीड़े ना आएं।
  • कुछ खड़े मसाले और हर्ब्स जैसे अदरक, लहसुन और खड़ी हल्दी भी दाल को स्टोर करते समय रखी जा सकती है।

     

ये सारी टिप्स दाल से कंकड़ निकाले के लिए कारगर साबित हो सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।