herzindagi
image

सीटी पर सीटी, दाल फिर भी वैसी की वैसी? आजमाएं पुराने जमाने के ये देसी हैक्‍स, हर दाना गलेगा मक्खन जैसा

भारतीय रसोई में अगर कोई चीज रोजाना बनती है, तो वो दाल ही है। अक्‍सर, कुकर में दाल बनाते समय उसे पकाना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी ये द‍िक्‍कत होती है, तो आप कुछ देसी हैक्‍स आजमा सकती हैं। इससे आपकी दाल एकदम परफेक्‍ट बनेगी। साथ ही स्‍वाद भी जबरदस्‍त आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 14:38 IST

भारतीय रसोई में अगर कोई चीज रोज बनती है तो वो दाल ही है। चाहे अरहर हो, मूंग, मसूर या चना दाल हो, हर घर में दाल जरूर खाई जाती है। हालांक‍ि, कई बार ऐसा होता है क‍ि कुकर में सीटी बजती रहती है, लेक‍िन दाल गलने का नाम नहीं लेती है। इससे गुस्‍सा तो आता ही है, टाइम भी बर्बाद होता है। असल में दाल का न गलना भी कोई बहुत बड़ी समस्‍या नहीं है, क्‍योंक‍ि हमारे दादी-नानी के जमाने में भी गैस कुकर नहीं हुआ करते थे, फ‍िर भी दाल आसानी से गल जाती थी और स्‍वाद‍िष्‍ट भी बनती थी।

इसका राज उनके देसी नुस्खे ही थे। आज भी अगर आप वही पुराने तरीके आजमाएंगी, तो दाल एकदम नरम, स्वादिष्ट और झटपट बन सकती है। अगर आपकी दाल रोज सख्त रह जाती है, तो ये लेख आपके ल‍िए ही है। हम आपको कुछ कुछ आसान देसी तरीके बताने जा रहे हैं, ज‍िन्‍हें अपनाएंगी तो आपकी दाल भी परफेक्‍ट बनेगी।

lentils cooking tips (1)

दाल बनाने से पहले भि‍गो दें

दाल को सीधे कुकर में डालने की बजाय कम से कम आधे-एक घंटे पहले भ‍िगाे दें। इससे दाल आसानी से पहले ही फूल जाते हैं और पकाने में टाइम भी कम लगता है। खासकर चना दाल और राजमा जैसी दालों को भिगोना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें: Ancient Food Rules: वो 5 पारंपरिक बातें जो हेल्थ के लिए आज भी हैं बेस्ट, क्या कहती हैं न्यूट्रिशनिस्ट?

गरम पानी का करें इस्‍तेमाल

अगर आप जल्दी में हैं तो कुकर में दाल बनाते समय गर्म पानी का इस्‍तेमाल करें। ऐसा करने से दाल जल्दी पक जाएगी। बार-बार सीटी लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

तेल और हल्दी भी डालें

दाल पकाते समय उसमें थोड़ा सा तेल या घी और हल्दी डाल दें। घी से दाल मुलायम बनते हैं और हल्दी से स्वाद और रंग दोनों निखर जाते हैं।

lentils cooking tips (2)

अदरक का रस भी करेगा कमाल

अगर दाल बहुत पुरानी है और गल नहीं रही है, तो उसे पकाते समय एक चम्मच अदरक का रस डाल दें। ये दाल को जल्दी गलाने में मदद करता है और स्वाद भी बढ़ाता है। ये देसी ट्रिक पुराने समय में खूब इस्तेमाल क‍िया जाता था। एक बार आप इसका इस्‍तेमाल करके देख‍िए।

कुकर की सीटी और रिंग चेक करें

कई बार असली गलती कुकर में होती है। अगर कुकर की रबड़ रिंग ढीली है या सीटी ठीक से फिट नहीं है, तो प्रेशर नहीं बनता और दाल नहीं गलती है। कोश‍िश करें क‍ि कुकर का ढक्‍कन बंद करने से पहले रबड़ और सीटी दोनों अच्छे से चेक कर लें।

इसे भी पढ़ें: क्या दाल पकाते वक्त निकलने वाला झाग सेहत के लिए नुकसानदायक है?

दाल गलाने के लिए ज्‍यादा सीटी की नहीं, बस थोड़ी सी समझदारी और कुछ देसी ट्रिक्स की जरूरत होती है। अगली बार जब आपकी दाल सख्त रहे, तो इन आसान तरीकों को जरूर अपनाइए। साथ ही अगर यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI-Generated

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।