किचन की खिड़की के कांच पर जमा हो गई है जिद्दी चिकनाई, इस 10 रुपये की चीज से चुटकियों में करें साफ

Cleaning Tips: क्या आपके भी किचन की खिड़की के कांच पर गंदगी और चिकनाई जमा हो गई है ? आज हम आपको इसे साफ करने की एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसको आप ट्राई खिड़की के कांच को क्लीन कर सकती हैं।
window cleaning tips
window cleaning tips

रसोई घर का सबसे महत्वपूर्ण एरिया होता है। जहां पूरे परिवार के लिए खाना बनता है। ऐसे में किचन में स्थित चीजों का गंदा होना तो लाजमी है। दरअसल, बनाते वक्त तेल और मसालों के धुएं से डब्बे, टाइल्स और खिड़की के कांच पर गंदगी की परत जमने लग जाती हैं, जो कि देखने में काफी गंदे लगते हैं। साथ ही, इनके धुंधले होने की वजह से इनसे आर-पार कुछ दिखता भी नहीं है। ऐसे में इनको साफ करना बेहद जरुरी हो जाता है। यदि हम इनको समय-समय पर साफ करते रहे तो ये ज्यादा गंदे नहीं हो पाते हैं, लेकिन काम में फंसे होने के चलते ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाता है। जिसके चलते हम महीने में एक या दो बार ही खिड़की के कांच आदि को साफ करते हैं। ऐसे में सरल विधि से इनको क्लीन करना थोड़ा मुश्किल होता है।

यदि आपके साथ भी इसी तरह की परेशानी होती है तो आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी सस्ती और सरल ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी रसोई की खिड़की पर जमा चिकनाई और गंदगी को साफ कर सकती हैं। इस हैक से खिड़की के कांच एकदम नए जैसे चमकने लग सकते हैं।

ऐसे साफ करें किचन की खिड़की के कांच पर जमी चिकनाई

window cleaning

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक बड़े बर्तन में गर्म पानी कर लेना है।
  • अब आप इसमें फिटकरी पॉवडर डालकर इसको अच्छी तरह घोल लें।
  • इसके बाद इसी पानी में आपको 2 चम्मच व्हाइट विनेगर डालना है।

alum

  • साथ ही कुछ एक चम्मच डिटर्जेंट और कॉर्नफ्लोर पाउडरया अरारोट मिक्स करें।
  • अब पूरे पानी को अच्छा तरह किसी बड़े चम्मच की मदद से चला लें।
  • इसके बाद आप स्क्रबर या फॉम का टुकड़ा लें और इसको तैयार घोल में डिप करें।
  • फिर इसको अपने कांच पर हल्के हाथों से रगड़ें।
  • ध्यान रहे आपका पानी इस दौरान गर्म होना चाहिए।
  • पूरे कांच पर साफ कर लेने के बाद आप एक अखबार का टुकड़ा लें।
  • और कांच को साफ करें। फिर किसी सूखे कपड़े से दोबारा पोंछ दें।
  • आपका देखेंगे आपका कांच साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: रसोई की साफ-सफाई नहीं है इतनी आसान, जानें किन बातों पर ध्यान देना है जरूरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/meta AI

Image Credit: freepik/meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP