herzindagi
kitchen wiring is faulty

Kitchen Safety Alert: किचन की बिजली की वायरिंग हो गई है पुरानी? दिखें ये संकेत तो तुरंत इलेक्ट्रिशियन को बुलाएं

क्या आपकी किचन के वायरिंग पुरानी हो गई है या आपके किचन की वायरिंग में कोई दिक्कत आ गई है? अगर आपको नहीं पता तो कुछ संकेत से पता लगाएं। जानते हैं इन संकेतों के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 11:42 IST

रसोई घर में गैस से निकालने वाला धुआं और अत्यधिक गर्मी, वायरिंग के खराब कर सकती है। हम रसोई में पानी, गर्मी और बिजली का काम एक साथ करते हैं, ऐसे में न केवल आग लगने का खतरा बढ़ सकता है बल्कि बिजली के झटके का भी जोखिम भी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आपकी भी वायरिंग पुरानी हो गई है और आपको कुछ संकेत नजर आ रहे हैं तो आपको तुरंत इलेक्ट्रीशियन को बुलाना चाहिए। ऐसे में इन संकेतों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको बताएंगे कि किचन की वायरिंग पुरानी होने के बड़े संकेत क्या हैं। पढ़ते हैं आगे...

किचन की वायरिंग खराब होने पर क्या संकेत नजर आ सकते हैं?

  • अगर आप किचन में ज्यादा ऊर्जा खींचने वाला उपकरण चलाएं जैसे- मिक्सर, टोस्टर या माइक्रोवेव और उसे चलाते ही बिजली एकदम कट जाए तो इसका मतलब यह है कि सर्किट पर ओवरलोड पड़ा है या कहीं पर शॉर्ट सर्किट हो रहा है। बता दें, पुरानी वायरिंग आधुनिक उपकरणों के लोड को सहन नहीं कर पाती हैं, जिससे आग लगने का जोखिम बढ़ सकता है।

wiring check tips

  • यदि वायरिंग या सॉकेट जरूरत से ज्यादा गर्म हो तो यह भी एक बड़ा खतरा हो सकता है। बता दें कि जब हम किसी उपकरण का इस्तेमाल करते हैं तो स्विच या आउटलेट के पास जलने या पिघलने जैसी प्लास्टिक की तेज बदबू आने लगती है। इसके अलावा स्विच प्लेट या सॉकेट के आसपास पीला, भूरा या काला रंग नजर आता है, इससे यह पता चलता है कि वायरिंग में ढीले कनेक्शन हैं या आपका तार कहीं से पिघल रहा है। ऐसे में आपको तुरंत इलेक्ट्रीशियन को बुलाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें - Kitchen Hacks: सिंक की पाइप में फंसा हुआ खाना निकालने के बाद भी पानी रुक रहा है? जानें कारण और कैसे मिनटों में ठीक कर सकती हैं आप

  • अगर आपको स्विच ऑन या ऑफ करते वक्त छोटी सी चिंगारी दिखे या चटकने की आवाज आए, इसके अलावा उपकरण को छूने पर हल्का बिजली का झटका महसूस हो, खासतौर पर तब जब आपके हाथ गीले हैं तो इसका मतलब कहीं अर्थिंग में समस्या है या तार नंगे हो गए हैं। ऐसे में यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है। तुरंत इलेक्ट्रीशियन को बुलाएं।

wiring checking

  • यदि रसोई की लाइट बार-बार टिमटिमा रही है, यदि रोशनी धीमी पड़ गई है तो इसका मतलब वायरिंग में समस्या आ गई है। ऐसे में यह वोल्टेज की अस्थिता को दर्शाता है या कनेक्शन आपका ढीला पड़ गया है। बता दें कि आपकी रसोई में अगर ग्राउंडिंग होल यानी केवल दो छेद वाले आउटलेट हैं, तीन छेद वाले नहीं है तो इससे भी समस्या हो सकती है। रसोई में तीन पिन वाले आउटलेट होने जरूरी हैं। इससे अलग, जीएफसीआई ग्राउंड फॉल्ट सर्किट इंटरप्टर प्रोडक्ट्स होने चाहिए। इससे बिजली के झटके लगने का जोखिम कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें - Kitchen tips: गैस बर्नर पर टूथपेस्ट लगाकर इस पर नींबू का रस डालने से क्या होगा? सफाई का यह हैक कोई नहीं बताने वाला आपको

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।