herzindagi
image

बार-बार फंसती या मुड़ जाती है प्रेस की तार? ये आसान टिप्स अपनाएं

अगर आप प्रेस की तार की मुड़ने या फंसने की समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए आसान ट्रिक्स की मदद से इस समस्या को कम कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-04, 22:25 IST

कपड़े प्रेस करने के दौरान आप यह चाहती हैं कि प्रेस जल्दी और बिना किसी सिलवट के हो जाए। लेकिन, यह काम तब मुश्किल हो जाता है जब प्रेस की तार बार-बार फंसने या मुड़ने लगे। इस दौरान आप परेशान हो जाती हैं, बल्कि तार को बार-बार सुलझाने की वजह से आपका काम भी बढ़ जाता है। वहीं, अगर समय रहते इस परेशानी का हल न निकाला जाए, तो इसकी वजह से प्रेस खराब हो सकती है, साथ ही, तार के डैमेज होने से आपको करंट भी लग सकता है।

इस समस्या से किस तरह निजात पाएं, इसके लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप प्रेस की तार के फंसने और जोड़ने की परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं।

सही तरीके से लपेटें प्रेस की तार

प्रेस का इस्तेमाल करने के दौरान तार के मुड़ने की समस्या पैदा नहीं होगी, अगर आप इसकी तार को इस्तेमाल करने के बाद हैंडल के चारों तरफ कसकर नहीं लपेटेंगी। ऐसा करने से तार में गांठ पड़ जाती हैं और यह मुड़ने लगती है। यह समस्या पैदा न हो, इसके लिए आप तार को सीधा करके उसे ढीला लपेटें, साथ ही, इसे कसकर न खींचे। ऐसा करने से प्रेस की तार सीधी रहेगी और इसके मुड़ने की समस्या नहीं होगी।

smart tips to keep iron wire from twisting and tangling repeatedly

इसे भी पढ़ें- जेट स्प्रे से नहीं निकल रहा स्पीड में पानी? पॉलीथीन वाले इस 1 जुगाड़ से बन सकता है काम

तार को खींचने से बचें

प्रेस करने के दौरान सबसे पहले प्रेस की तार को सीधा करें ताकि प्रेस करते वक्त यह मुड़े नहीं, साथ ही, इसका इस्तेमाल करने के बाद तार को प्लग से आराम से निकालें। अगर आप प्लग से प्रेस की तार को झटके से खींचती हैं, तो इससे तार का बाहरी इंसुलेशन खराब हो जाता है और यह आसानी से मुड़ जाती है। यह समस्या न हो, इसके लिए आप प्रेस को हैंडल से पकड़कर उठाएं और तार को खींचने के बजाय आराम से निकालें। वहीं, प्लग निकालते समय भी आप तार को न पकड़कर प्लग को ही पकड़ें।

तार की करें जांच और सफाई

smart tips to keep iron wire from twisting and tangling repeatedly (2)

कई बार तार पर धूल और गंदगी जमने की वजह से भी यह खराब हो सकती है और इसके मुड़ने की समस्या पैदा हो सकती है। इसके लिए इसकी सही तरह से सफाई करना जरूरी है। तार को साफ करने के लिए आप नम कपड़े से तार को पोंछकर साफ करें।

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी प्रेस की तार को बार-बार मुड़ने या फंसने की समस्या से बचा सकती हैं, और आपका काम भी आसान होगा।

इसे भी पढ़ें- क्या आपके एसी में भी दिख रही है बर्फ? फटाफट करें ये काम...वरना टेक्निशियन को देना पड़ जाएगा मोटा खर्चा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।