इन बैड कुकिंग हैबिट्स से आज ही कर लें किनारा

अगर आप एक बेहतर तरीके से किचन में कुकिंग करना चाहती हैं तो आपको कुछ बैड कुकिंग हैबिट्स को अलविदा कह देना चाहिए।

Bad Cooking Habits You Must Avoid

जब महिलाएं किचन में खाना बनाती हैं, तो उनका एक ही ध्येय होता है कि उनके हाथों का बना हुआ खाना बेहद ही टेस्टी हो और हर कोई उसकी तारीफ करे। आमतौर पर, किचन में अपने खाने को अधिक टेस्टी बनाने के चक्कर में कई बार महिलाएं कुछ बैड कुकिंग प्रैक्टिस को भी अपना लेती हैं और हर बार जब भी वह कुकिंग करती हैं तो उनका तरीका वही होता है।

हो सकता है कि इन हैबिट्स के चलते आपका खाना अच्छा बनता हो, लेकिन कभी-कभी यही बैड हैबिट्स ना केवल आपके खाने के स्वाद को खराब करती हैं, बल्कि इससे आपकी जेब व सेहत पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए किचन में आपको सिर्फ कुकिंग ही नहीं, बल्कि हेल्दी और स्मार्ट कुकिंग करनी चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बैड कुकिंग हैबिट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आज ही छोड़ देना आपके लिए अधिक अच्छा रहेगा-

बैटर को ओवरमिक्स करना

Cooking Habits

किचन में कुकिंग करते हुए महिलाएं चाहती हैं कि उनके बैटर में सबकुछ अच्छी तरह मिक्स हो जाए। लेकिन जब आप बेकिंग के लिए बैटर बना रही हैं तो आपको यह भी देखना चाहिए कि आप कितनी देर तक बैटर को मिक्स कर रही है। बैटर को बहुत अधिक मिक्स करना अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, बेकिंग के लिए बैटर को अधिक मिक्स करने से आटे में ग्लूटेन बनता है, जिससे बेक होने के बाद आपका फाइनल प्रोडक्ट सख्त हो जाता है। इसलिए जब तक घोल एक समान न हो जाए तब तक इसे धीरे से मिलाएं, फिर अपना मिक्सर एक तरफ रख दें। इसे ओवरमिक्स करने से बचें।

कुकिंग सरफेस को प्रीहीट ना करना

cooking tips

आप चाहे खाना ओवन में पकाएं या फिर गैस पर, पहले कुकिंग सरफेस को प्रीहीट करना जरूरी होता है। आमतौर पर, महिलाओं को लगता है कि इससे कुकिंग में उनका अतिरिक्त समय लगेगा, लेकिन इससे आपके खाने के टेस्ट पर काफी असर लगता है। अगर आप ओवन को ठीक तरह से प्रीहीट नहीं करती हैं, तो इससे आपका आपका खाना असमान रूप से पक सकता है या जल भी सकता है। वहीं, अनुचित तरीके से गरम की गई ग्रिल में भोजन मिलाने से वह चिपक जाता है और अंततः जल जाता है। इसी तरह, स्टोव पर भी पहले पैन रखकर व उसमें ऑयल डालकर उसे हल्का गर्म होने दें और उसके बाद ही भोजन कुक करें।

इसे भी पढ़ें-धनिया की चटनी को आप भी इन अलग-अलग तरीकों से बना सकती हैं, जानें रेसिपी

नॉनस्टिक को हाई हीट पर इस्तेमाल करना

Cooking Habits you should avoid

आज के समय में हर किचन में नॉन-स्टिक बर्तनों को इस्तेमाल होने लगा है, लेकिन इसे सही तरह से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। कुछ महिलाएं हमेशा भोजन को हाई हीट पर कुक करती हैं, ताकि उनका खाना जल्दी पक जाए। लेकिन नॉन-स्टिक का इस्तेमाल करते समय बहुत अधिक हीट का यूज करना अच्छा नहीं माना जाता है। उच्च तापमान के कारण नॉनस्टिक लाइनिंग धुएं के रूप में पीएफसी अर्थात् पेरफ्लूरोकार्बन छोड़ती है। यह पीएफसी लीवर डैमेज और डेवलपमेंट प्रॉब्लम्स को जन्म दे सकती है। इसलिए नॉन-स्टिक का इस्तेमाल करते समय उसके तापमान पर विशेष रूप से ध्यान दें।

इसे भी पढ़ें-चिकन बनाने से पहले जान लें उसे साफ करने का परफेक्ट तरीका

मीट को कुक करने से पहले रिंस करना

Cooking Habits to avoid

अमूमन महिलाएं जब घर पर मीट को कुक करती हैं तो उसे पहले नल के नीचे से रिंस करती है। इससे आप मीट को क्लीन कर सकती हैं, लेकिन यह आपके सिंक को बैक्टीरिया से दूषित कर देता है जो संभावित रूप से खाद्य जनित बीमारी का कारण बन सकता है। किसी भी अवांछित अवशेष को हटाने के लिए अपने मीट के टुकड़े को पेपर टॉवल से थपथपाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP