herzindagi
image

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर Statue Of Liberty घूमने का है प्‍लान? यहां पढ़ें पूरी ट्रैवल गाइड

हर साल 31 अक्‍टूबर को देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता द‍िवस के रूप में मनाई जाती है। इस द‍िन अगर आप स्‍टैच्‍यू ऑफ यून‍िटी घूमने की प्‍लान‍िंग कर रही हैं, तो आपको हमारा ये लेख जरूर पढ़ना चाहि‍ए। हम आपको पूरा ट्रैवल गाइड बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 14:37 IST

हर साल 31 अक्‍टूबर को देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। इस द‍ि‍न को एकता द‍िवस के रूप में सेल‍िब्रेट क‍िया जाता है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में सरदार पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस बार उनकी 150वीं जयंती मनाई जा रही है। अगर आप इस खास मौके पर गुजरात के केवड़‍िया (अब एकता नगर) में बनी स्‍टैच्‍यू ऑफ यून‍िटी (Statue Of Unity) की यात्रा करने का प्‍लान कर रही हैं तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाह‍िए।

आपको बता दें क‍ि ये ट्र‍िप देश की एकता, इत‍िहास और गौरव को करीब से महसूस करने का मौका देगी। हम आपको अपने इस लेख में स्‍टैच्‍यू ऑफ यून‍िटी जाने की पूरी ट्रैवल गाइड के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

 

sardar vallabh bhai patel

क्यों खास है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी?

सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजाद भारत के निर्माण में 562 रियासतों को एकजुट किया था। उनके इसी योगदान को याद करने के लिए उनकी स्मृति में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई है। ये स्‍टैच्‍यू 182 मीटर ऊंची है और इसे बनाने में करीब 2 लाख 10 हजार घन मीटर कंक्रीट, 18,500 टन स्टील और 1,850 टन कांस्य का इस्तेमाल क‍िया गया है। इसकी सबसे बड़ी खास‍ियत ये है क‍ि ये स्‍टैच्‍यू तेज हवाओं और भूकंप को झेलने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें: IRCTC दे रहा है Statue Of Unity देखने का सुनहरा मौका, मात्र 20 हजार में खाने-पीने के साथ आने-जाने की ट्रेन टिकट का खर्च भी है शामिल

अंदर क्या-क्या है देखने लायक

प्रतिमा के अंदर स्थित सरदार पटेल म्यूजियम उनके जीवन और योगदान को द‍िखाता है। यहां आप उनके बचपन, स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका और रियासतों की कहानी देख सकती हैं। इस संग्रहालय में क‍िसानों से म‍िले लोहे के नमूने और पुरानी तस्‍वीरों को भी रखा गया है।

इसके अलावा, यहां का एक्सप्रेस एलीवेटर पर्यटकों को 153 मीटर की ऊंचाई तक सिर्फ 38 सेकंड में ले जाता है। ऊपर से सरदार सरोवर डैम, नर्मदा नदी, और सतपुड़ा पर्वत का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। आप यहां के आसपास के कई लोकेशंस भी कवर कर सकती हैं।

  • वैली ऑफ फ्लावर्स
  • जंगल सफारी
  • बटरफ्लाई पार्क
  • नर्मदा आरती और ट्राइबल लंच
  • टेंट सिटी एक

क्‍या है टिकट और टाइमिंग?

  • नॉर्मल टिकट- 150 रुपए
  • व्यूइंग गैलरी टिकट- 380 रुपए
  • एक्सप्रेस एंट्री टिकट- 1030 रुपए
  • विदेशी पर्यटकों के लिए एक्सप्रेस एंट्री- 1530 रुपए
  • सभी टिकटें आप ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट www.soutickets.in से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

statue of unity travel guide (1)

कैसे पहुंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी?

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात के एकता नगर (पहले केवड़िया) में स्थित है। आप यहां कई तरीकों से पहुंच सकती हैं-

  • फ्लाइट से: वडोदरा एयरपोर्ट (लगभग 91 किमी दूर)
  • ट्रेन से: वडोदरा से एकता नगर के लिए नियमित ट्रेनें चलती हैं
  • सड़क मार्ग: वडोदरा से टैक्सी या बस के जरिए 2 घंटे में आसानी से पहुंचा जा सकता है

वडोदरा से एकता नगर पहुंचने के बाद 3.5 किमी लंबा हाइवे और फिर 320 मीटर लंबा ब्रिज लिंक स्‍टैच्‍यू ऑफ यून‍िटी तक पहुंचाता है।

इसे भी पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के करीब स्थित इन जगहों पर घूमने का है अपना एक अलग आनंद

अगर आप सरदार पटेल की 150वीं जयंती को यादगार बनाना चाहती हैं, तो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा जरूर करें। यहां इतिहास, प्रकृति और देशभक्ति तीनों का संगम देखने को मिलता है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।