
हर साल 31 अक्टूबर को देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। इस दिन को एकता दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में सरदार पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस बार उनकी 150वीं जयंती मनाई जा रही है। अगर आप इस खास मौके पर गुजरात के केवड़िया (अब एकता नगर) में बनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) की यात्रा करने का प्लान कर रही हैं तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।
आपको बता दें कि ये ट्रिप देश की एकता, इतिहास और गौरव को करीब से महसूस करने का मौका देगी। हम आपको अपने इस लेख में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाने की पूरी ट्रैवल गाइड के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजाद भारत के निर्माण में 562 रियासतों को एकजुट किया था। उनके इसी योगदान को याद करने के लिए उनकी स्मृति में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई है। ये स्टैच्यू 182 मीटर ऊंची है और इसे बनाने में करीब 2 लाख 10 हजार घन मीटर कंक्रीट, 18,500 टन स्टील और 1,850 टन कांस्य का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये स्टैच्यू तेज हवाओं और भूकंप को झेलने में सक्षम है।
प्रतिमा के अंदर स्थित सरदार पटेल म्यूजियम उनके जीवन और योगदान को दिखाता है। यहां आप उनके बचपन, स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका और रियासतों की कहानी देख सकती हैं। इस संग्रहालय में किसानों से मिले लोहे के नमूने और पुरानी तस्वीरों को भी रखा गया है।
इसके अलावा, यहां का एक्सप्रेस एलीवेटर पर्यटकों को 153 मीटर की ऊंचाई तक सिर्फ 38 सेकंड में ले जाता है। ऊपर से सरदार सरोवर डैम, नर्मदा नदी, और सतपुड़ा पर्वत का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। आप यहां के आसपास के कई लोकेशंस भी कवर कर सकती हैं।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात के एकता नगर (पहले केवड़िया) में स्थित है। आप यहां कई तरीकों से पहुंच सकती हैं-
वडोदरा से एकता नगर पहुंचने के बाद 3.5 किमी लंबा हाइवे और फिर 320 मीटर लंबा ब्रिज लिंक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचाता है।
इसे भी पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के करीब स्थित इन जगहों पर घूमने का है अपना एक अलग आनंद
अगर आप सरदार पटेल की 150वीं जयंती को यादगार बनाना चाहती हैं, तो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा जरूर करें। यहां इतिहास, प्रकृति और देशभक्ति तीनों का संगम देखने को मिलता है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।