herzindagi
irctc gujarat statue of unity tour package under rs 20000 only

IRCTC दे रहा है Statue Of Unity देखने का सुनहरा मौका, मात्र 20 हजार में खाने-पीने के साथ आने-जाने की ट्रेन टिकट का खर्च भी है शामिल

गुजरात में सोमनाथ और द्वारका जैसे धार्मिक स्थल घूमना हो या गिर राष्ट्रीय उद्यान में शेरों का रोमांच देखने जाना हो, आपके पूरे ट्रिप की तैयारी रेलवे ने पहले ही कर ली है। भारतीय रेलवे की इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह भरोसेमंद और सुरक्षित है।
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 17:01 IST

गुजरात घूमने का सपना अब भारतीय रेलवे पूरा करने वाला है, क्योंकि टूर पैकेज से अब आप अपने पूरे परिवार के साथ घूमने जा सकती हैं। अक्सर लोग गुजरात घूमने जाना तो चाहते हैं, लेकिन ट्रेन में सीट नहीं मिलने या ट्रिप की प्लानिंग की चिंता में घूमने नहीं जाते। अब आपकी इस परेशानी का हल भी भारतीय रेलवे ने कर दिया है। रेलवे के टूर पैकेज इस तरह से बनाए गए हैं कि आपको न तो टिकट की चिंता करनी है और न ही होटल बुकिंग की। क्योंकि इन पैकेज में आपके यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां रेलवे की तरफ से की जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

गुजरात टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी

  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
  • पैकेज में आपको पाटन / वडनगर / वडोदरा / स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घुमाया जााएगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • 24 सितंबर से पैकेज की शुरुआत हो रही है, जिसके बाद आप हर बुधवार और शनिवार इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम PRIDE OF GUJARAT RAIL TOUR PACKAGE है।
  • गूगल पर नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

irctc

गुजरात टूर पैकेज का प्राइस

  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस थोड़ा ज्यादा है। इसमें प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 26110 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस कम है। इसमें आपको 20990 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 19720 रुपये है।
  • दोस्तों या परिवार के साथ इस पैकेज से सफर करना फायदेमंद होगा।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- टूर पैकेज से घूम आएं वाराणसी-प्रयागराज और अयोध्या, 25 हजार में ट्रेन टिकट के साथ होटल-खाना और गाड़ी भी मिल रही है

irctc gujarat statue of unity tour package under

पैकेज फीस में मिलने वाली सुविधाएं

  • 2AC और 3AC कोच में टिकट बुक करने का ऑफर मिल रहा है। ध्यान रखें कि पैकेज फीस कोच के हिसाब से बढ़ेगा।
  • ट्रेन में 2 रातें, अहमदाबाद में होटल में 2 रातें और वडोदरा में होटल में 1 रात के लिए होटल का खर्च पैकेज फीस में शामिल है।
  • शहर में घूमने के लिए आपको ग्रुप बस की सुविधा मिलेगी। आपको अलग से गाड़ी बुक नहीं करना होगा।
  • मेनू के आधार पर होटलों में नाश्ता और रात का खाना। मिलेगा।
  • ध्यान रखें कि लंच के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने होंगे।

इसे भी पढे़ं- टूर पैकेज से घूम आएं लद्दाख, होटल-खाना और टिकट के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

irctc gujarat statue of unity tour package under rs 20000 only1

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।