herzindagi
image

इंड‍िया से इटली घूमने की कर रही प्‍लान‍िंग? पासपोर्ट-वीजा से लेकर टूर‍िस्‍ट प्‍लेस तक; यहां जानें सब कुछ

इटली एक बेहद ही खूबसूरत देश है। यहां घूमने का सपना हर भारतीय का होता है। ये देश खूबसूरत शहरों, शानदार वास्तुकला, पुरानी इतिहास वाली जगहों और लजीज खाने के लिए दुनिया भर में फेमस है। अगर आप भी इटली जाने की प्‍लान‍िंग कर रही हैं, तो यहां हम आपको पूरा ट्रैवल गाइड के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 14:17 IST

हमारे यहां भारत में घूमने के लि‍ए यूं तो एक से एक जगहें मौजूद हैं, लेक‍िन फ‍िर भी हर क‍िसी का सपना व‍िदेश घूमने का जरूर होता है। जब भी कोई व‍िदेश घूमने की प्‍लान‍िंग करता है, तो सबसे पहले स्‍व‍िट्जरलैंड और इटली का ही ख्‍याल आता है। ये दोनों ही बेहद खूबसूरत जगहें हैं। इटली की ही बात करें तो ये देश खूबसूरत शहरों, शानदार वास्तुकला, पुरानी इतिहास वाली जगहों और लजीज खाने के लिए दुनिया भर में फेमस है।

रोम के पुराने खंडहर हों या वेनिस की रोमांटिक झीलें, फ्लोरेंस की कला हो या टस्कनी की हरी-भरी वाइन यार्ड्स, इटली अपने आप में एक सपना है। रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, आदित्य चोपड़ा-रानी मुखर्जी और सुरवीन चावला-अक्षय ठक्कर जैसे कई सि‍तारे इटली में शादी कर चुके हैं। तो इस बात से इंकार नहीं क‍िया जा सकता है क‍ि इटली जन्‍नत से कम है। ऐसे में अगर आप भी इंड‍िया से इटली जाने की सोच रही हैं, तो हम आपको वीजा, पासपोर्ट, ट्रैवल, बेस्ट टाइम, ट्रांसपोर्ट और घूमने की सबसे शानदार जगहों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

india to italy travel guide (2)

इटली जाने के ल‍िए पासपोर्ट और वीजा

भारत से इटली जाने के लिए Schengen Visa की जरूरत होती है। वीजा के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत हाेती है-

  • पासपोर्ट (कम से कम छह महीने की वैलिडिटी)
  • रिटर्न फ्लाइट टिकट
  • होटल बुकिंग
  • ट्रैवल इंश्योरेंस
  • बैंक स्टेटमेंट (फंड प्रूफ)

कैसा हो आपका ट्रैवल प्लान?

वीजा प्रॉसेस में आमतौर पर 15 से 30 दिन लगते हैं, इसलिए कम से कम एक महीने पहले ही वीजा के ल‍िए अप्लाई कर सकते हैं। वीजा म‍िलने के बाद आप इटली में आसानी से घूम सकती हैं।

इटली घूमने का बेस्ट टाइम?

इटली सालभर खूबसूरत लगता है, पर घूमने का सबसे अच्छा समय स्प्रिंग (April से June) का होता है। ये मौसम यहां पर काफी रोमांट‍िक लगता है। यहां भीड़ भी कम होती है। या फ‍िर आप चाहें तो September से October के बीच में भी जा सकती हैं।

इटली में कैसे घूमें?

  • इटली का पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहुत अच्छा माना जाता है।
  • फास्‍ट ट्रेन (Trenitalia, Italo)- रोम, मिलान, वेनिस, फ्लोरेंस जैसे शहरों को जोड़ती हैं।
  • मेट्रो और बस- शहर के अंदर घूमने के लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हैं।
  • भीड़ वाले समय में ट्रेन टिकट पहले से बुक करना सस्ता पड़ता है।

इटली की करेंसी

यहां की करेंसी Euro है। आप भारत से थोड़ा कैश साथ लेकर जरूर जाएं, बाकी एटीएम से वहां पर कैश निकाल सकती हैं।

india to italy travel guide (1)

इटली में कहां-कहां घूमें?

  • कोलोसियम: ये रोम का एक बहुत पुराना और बड़ा सा अखाड़ा है, जो आज इटली की सबसे फेमस ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि इसमें एक साथ लगभग 50 हजार लोग बैठकर यहां होने वाले खेल और प्रदर्शन देख सकते थे। इसमें 80 एंट्री गेट हैं।
  • पासिटानो: ये इटली का एक बेहद खूबसूरत और आकर्षक Coastal Town है। ये अपनी अद्भुत सुंदरता के कारण दुनिया के सबसे सुंदर शहरों में गिना जाता है। इसकी तारीफें आपको कई ट्रेवल मैगजीन में पढ़ने को मिलेंगी। तो इटली जाएं तो यहां जाना न भूलें।
  • पॉम्पी: साउथ इटली में स्थित इस जगह का इतिहास एक ज्वालामुखी (Volcano) से जुड़ा है। बताया जाता है क‍ि कई साल पहले यहां ज्वालामुखी फटने से भारी तबाही मची थी। बाद में इस जगह को एक शहर के रूप में डेवलप कर द‍िया गया।

इन जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना न भूलें

  • वेन‍िस
  • रोम
  • फ्लोरेंस

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • वीजा डॉक्यूमेंट साथ रखें
  • शहरों में पैदल घूमने का मजा लें
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्‍तेमाल करें
  • भीड़ से बचना हो तो सुबह जल्दी निकलें
  • ऑनलाइन टिकट बुक करने से पैसा भी बचता है

इटली इतिहास, आर्ट, रोमांस और खूबसूरत नजारों से भरा हुआ देश है। चाहे आप 7 दिन रुकें या 10 दिन, फ्लोरेंस, रोम और वेनिस तीन जगहें बिल्कुल न मिस करें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।