
नया साल (New Year 2026) आने वाला है और अब समय आ गया है कि परिवार संग घूमने की प्लानिंग कर ली जाए। अगर आप भी इस बार न्यू ईयर को घर के सोफे पर बैठकर टीवी देखते हुए नहीं, बल्कि अपने परिवार के साथ एक खास जगह पर सेलिब्रेट करना चाहती हैं, तो भारत में घूमने के लिए ढेरों ड्रीम डेस्टिनेशन हैं। इस बार सर्दी और न्यू ईयर पार्टी का मजा दोगुना करने के लिए, हमने आपके लिए कुछ ऐसी जगहें चुनी हैं जहां आप नए साल की शुरुआत शानदार नजारों और मेमोरेबल एक्सपीरियंस के साथ कर सकती हैं।
हालांकि, आपको अभी से टिकट और होटलों की बुकिंग कर लेनी चाहिए, ताकि एक्सट्रा चार्ज से बच सकें। दरअसल, न्यू ईयर के समय हर कोई घूमने जाना चाहता है, तो सभी चीजों के रेट बढ़ जाते हैं। आइए हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार के साथ जा सकती हैं। आइए जानते हैं-

इसे भी पढ़ें: Holiday Destination Under 15000: नए साल पर 15 हजार के बजट में घूम आएं भारत के ये 5 डेस्टिनेशन, दिल जीत लेगा हर एक नजारा
राजस्थान की गिनती भी भारत के खूबसूरत राज्यों में होती है। नए साल की पार्टी के लिए राजस्थान का उदयपुर ड्रीम डेस्टिनेशन हो सकता है। ये जगह आपकी खूबसूरत यादों में से एक रहेगा। यहां पर सुंदर झीलें, आलीशान महल आपके परिवार काे जरूर पसंद आएंगे।
केरल खूबसूरत राज्यों में से एक है। इसे God's Own Country कहा जाता है। ऐसे में अगर आप नए साल पर कोई सुकून वाली जगह की तलाश में हैं, तो अलेप्पी एक बेस्ट ऑप्शन हाे सकता है। बैकवाटर में हाउसबोट क्रूज जरूर ट्राई करें। परिवार के साथ घूमने के लिए ये जगह एकदम सही रहेगी।

नए साल का जश्न मनाने के लिए आमतौर पर लोग गोवा जाते हैं, ऐसे में आप अंडमान एंड निकोबार भी फैमिली के साथ जा सकती हैं। घूमने के लिहाज से भी ये जगह जन्नत से कम नहीं है।
ऋषिकेश हर मामले में बेस्ट है। ये एक ऐसी जगह है जहां सालों साल पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है। आप परिवार के साथ यहां शानदार तरीके से नया साल सेलिब्रेट कर सकती हैं। गंगा आरती देख कर आपको जरूर सुकून का एहसास होगा।

साउथ इंडिया का ऊटी भी काफी खूबसूरत जगह है। न्यू ईयर सेलिब्रेट के लिए ये बेस्ट लोकेशन्स में से एक है। हरे-भरे सुंदर नजारों में नया साल सेलिब्रेट करना आपको एक अलग ही सुकून देगा। यहां के खूबसूरत नजारे घूमने का मजा दोगुना कर देंगे।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra के इस शहर को क्यों कहते हैं इटली ऑफ इंडिया? यहां की खूबसूरती का राज जानकर हैरान रह जाएंगी आप
तो अगर आप नए साल पर परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रही हैं, तो ये जगहें आपके लिए एकदम सही हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।