herzindagi
cake decoration tools tips

केक बनाना पसंद है तो इन डेकोरेशन टूल्स को बनाएं बेकिंग का हिस्सा

अगर आपको केक बेकिंग करना पसंद है तो ऐसे में आपको इन डेकोरेशन टूल्स को भी अपनी किचन में जरूर रखना चाहिए। यह आपके केक को टेस्टी के साथ-साथ ब्यूटीफुल भी बनाते हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-07-20, 13:31 IST

जब कोई खुशी का मौका हो और केक का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। चाहे जन्मदिन हो या फिर मैरिज एनिवसरी, खुशी के मौके को सेलिब्रेट करने के लिए केक का सहारा लिया जाता है। यह आपकी खुशी व हैप्पीनेस को कई गुना बढ़ाता है। वैसे तो आपको बेकरी शॉप पर भी कई तरह के केक मिल जाएंगे, लेकिन अपने हाथों से केक बेक करने का अपना एक अलग ही मजा है। केक को सिर्फ बेक करना ही काफी नहीं होता, आप उसे किस तरह प्रेजेंट करती हैं, यह अधिक महत्वपूर्ण है। वैसे भी व्यक्ति फूड को पहले आंखों से खाता है और फिर मुंह से। इसलिए केक को बेक करने के बाद उसे डेकोरेट करने पर भी उतना ही फोकस करें। अगर आप केक को बेहतरीन तरीके से डेकोरेट करना चाहती हैं, तो उसके लिए आपके पास सही टूल्स भी होने चाहिए। दरअसल, केक को डेकोरेट करने के लिए मार्केट में कई टूल्स अवेलेबल है और इन टूल्स की मदद से आप अपने केक को एक परफेक्ट शेप व लुक दे सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन टूल्स के बारे में-

टर्नटेबल स्टैंड

cake decoration tools inside

अगर आप केक बना रही हैं तो आपके पास टर्नटेबल स्टैंड होना ही चाहिए। यह केक की सजावट के लिए सबसे पहला और जरूरी प्रॉडक्ट है। दूसरे शब्दों में, टर्नटेबल स्टैंड के बिना केक की सजावट असंभव है। यह घूमने वाला स्टैंड आपको आइसिंग या सजावट के लिए पूरे केक को मैसी या स्लिप-अप करने से बचाता है।

इसे भी पढ़ें: इन बेकिंग टिप्स को अपनाकर घर पर भी बनेगा परफेक्ट केक

राउंड कार्डबोर्ड 

cake decoration tools inside

क्या आपने कभी उन कार्डबोर्ड पर ध्यान दिया है जिस पर केक रखे जाते हैं? जी हाँ, बेकिंग एक्सपर्ट हमेशा बेकिंग पैन से निकालने के बाद केक को रखने के लिए इन कार्डबोर्ड राउंड को इस्तेमाल करते है। ये कार्डबोर्ड केक की जरूरत के अनुसार अलग-अलग आकार और आकार में आते हैं। इनके इस्तेमाल से केक को डेकोरेट करते हुए किसी तरह की समस्या नहीं होती। (मिनटों में बनाएं एगलेस banana केक)

 

आइसिंग स्पेचुला

cake decoration tools inside

एक एंग्युलर स्पेचुला किसी भी केक डेकोरेशन का आधार है। केक पर समान रूप से आइसिंग को फैलाने के लिए इसकी जरूरत होती है। इसकी मदद से आप केक पर आइसिंग को इवन शेप दे सकती हैं। मार्केट में यह बेहद आसानी से मिल जाता है। यह विभिन्न आकारों में आता है। आप केक के आकार और ऊँचाई के अनुसार इसे चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: परफेक्ट केक बनाना बच्चों का काम है, जानिए ये सीक्रेट टिप्स

 


पाइपिंग बैग्स

यह विडियो भी देखें

cake decoration tools inside

केक के उपर एक महिला अपनी क्रिएटिविटी को बेहद ही बेहतरीन तरीके से उकेर सकती है। लेकिन उसके लिए आपके पास सही टूल्स होना जरूरी है। केक को डेकोरेट करने के लिए पाइपिंग बैग्स एक बेहद ही महत्वपूर्ण टूल है। क्रीम को पाइपिंग बैग में डालकर आप केक के उपर कई डिजाइन बना सकती है। यह आपको डिस्पोजेबल और रियूजेबल दोनों ही तरह से मिलता है। इस तरह के पाइपिंग बैग्स में आगे की तरफ टिप्स होती है, जिसकी मदद से आप केक के उपर फूल, वेव्स व अन्य कई तरह के डिजाइन बना सकती हैं। (केक जिसे किया जा सकता है 8-9 महीने तक स्टोर)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।