
Karachi Cake Recipe: कराची केक, जिसे अक्सर बॉम्बे फ्रूट केक भी कहा जाता है। यह अपनी बेहतरीन खुशबू और रंगीन टूटी-फ्रूटी के कारण इसे बच्चे काफी पसंद करते हैं। यह केक एक क्लासिक बेकरी आइटम है, जिसे बनाना बेहद आसान है और यह पूरी तरह से एगलेस होता है। इस केक की खास बात यह है कि यह लंबे समय तक ताजा बना रहता है। अगर आप भी इस वीकेंड बाजार के बजाय घर पर केक बनाना चाहती हैं, तो करांची केक जरूर ट्राई करें। नीचे देखें इसे बनाने की रेसिपी-


इसे भी पढ़ें- घर पर मिल्क केक बना रहीं हैं तो याद रखें ये टिप्स, हलवाई जैसी दानेदार और नरम मिठाई बनाने में आएंगे काम
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit- Shutterstock, Gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
कराची केक बनाने की रेसिपी
एक बड़े कटोरे में दही, पिसी हुई चीनी, मक्खन और वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
इसके बाद दूसरे कटोरे में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक को छन्नी से छानकर मिश्रण को चलाते हुए मिलाएं।
अगर बैटर बहुत गाढ़ा लगे, तो थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर मिलाएं जब तक स्मूथ फ्लोइंग बैटर न बन जाए
इसके बाद मैदे से कोट की हुई टूटी-फ्रूटी को बैटर में हल्के हाथों से मिलाएं।
अब तैयार बैटर को बेकिंग टिन में डालें। टिन को हल्का सा थपथपाएं।
फिर बैटर के ऊपर सजावट के लिए टूटी-फ्रूटी डालें अब प्री-हीट ओवन में रखें।
30-40 मिनट तक बेक करने के बाद टूथपिक डालकर चेक करें केक कुक हुआ है या नहीं।
बेक होने के बाद, केक को ओवन से निकाल लें और टिन में ही 10 मिनट तक ठंडा होने दें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।