herzindagi
easy homemade fruit cake

Eggless Karachi Cake Recipe: वीकेंड पर मीठा बनाने का है प्लान तो बनाएं कराची केक, बाजार जैसा मिलेगा स्वाद; देखें रेसिपी

Homemade Karachi Cake Recipe: अगर आप इस वीकेंड बच्चों या बड़ों के लिए कुछ मीठा बनाने का प्लान कर रही हैं, कराची केक जरूर ट्राई करें। इसका न केवल स्वाद बल्कि इसे बनाना भी काफी आसान है। नीचे देखें रेसिपी-
Editorial
Updated:- 2025-12-13, 08:19 IST

Karachi Cake Recipe: कराची केक, जिसे अक्सर बॉम्बे फ्रूट केक भी कहा जाता है। यह अपनी बेहतरीन खुशबू और रंगीन टूटी-फ्रूटी के कारण इसे बच्चे काफी पसंद करते हैं। यह केक एक क्लासिक बेकरी आइटम है, जिसे बनाना बेहद आसान है और यह पूरी तरह से एगलेस होता है। इस केक की खास बात यह है कि यह लंबे समय तक ताजा बना रहता है। अगर आप भी इस वीकेंड बाजार के बजाय घर पर केक बनाना चाहती हैं, तो करांची केक जरूर ट्राई करें। नीचे देखें इसे बनाने की रेसिपी-

कराची केक बनाने की रेसिपी

eggless Bombay fruit cake

  • कराची केक बनाने के लिए एक बड़े कटोरे में दही, पिसी हुई चीनी, मक्खन और वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं जब तक कि मिश्रण चिकना न हो जाए।
  • इसके बाद दूसरे कटोरे में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक को छन्नी से दो बार छानकर मिश्रण को अच्छे से चलाते हुए मिलाएं।
  • अगर बैटर बहुत गाढ़ा लगे, तो थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर मिलाएं जब तक स्मूथ फ्लोइंग बैटर न बन जाए
  • इसके बाद मैदे से कोट की हुई टूटी-फ्रूटी को बैटर में हल्के हाथों से मिलाएं।
  • अब तैयार बैटर को बेकिंग टिन में डालें। टिन को हल्का सा थपथपाएं ताकि हवा के बुलबुले निकल जाएं।
  • फिर बैटर के ऊपर सजावट के लिए टूटी-फ्रूटी डालें ओवन में रखें।
  • 30-40 मिनट तक बेक करने के बाद टूथपिक डालकर चेक करें केक कुक हुआ है या नहीं।
  • अगर टूथपिक साफ बाहर आती है, तो इसका मतलब है कि केक बेक हो चुका है। अगर नहीं, तो 5-10 मिनट और बेक करें।
  • बेक होने के बाद, केक को ओवन से निकाल लें और टिन में ही 10 मिनट तक ठंडा होने दें।
  • ठंडा होने के बाद काटकर इसे गेस्ट, बच्चों और बड़ों में सर्व करें।

how to make Karachi cake at home

इसे भी पढ़ें- घर पर मिल्क केक बना रहीं हैं तो याद रखें ये टिप्स, हलवाई जैसी दानेदार और नरम मिठाई बनाने में आएंगे काम

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Shutterstock, Gemini


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

कराची केक रेसिपी Recipe Card

कराची केक बनाने की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 50 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 30 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Desserts
Calories: 300
Cuisine: Indian
Author: Priyanka Yadav

Ingredients

  • मैदा-1.5 कप
  • पिसी हुई चीनी- 3/4 कप
  • दही-1/2 कप
  • तेल या पिघला हुआ मक्खन-1/2 कप
  • टूटी-फ्रूटी-1/2 कप + 2 बड़े चम्मचच
  • बेकिंग पाउडर-1 छोटा चम्मच
  • बेकिंग सोडा- 1/2 छोटा चम्मच
  • वनीला एसेंस-1 छोटा चम्मच
  • इलायची पाउडर-1/4 छोटा चम्मच (वैकल्पिक)
  • दूध-1/4 कप
  • नमक-एक चुटकी

Step

  1. Step 1:

    एक बड़े कटोरे में दही, पिसी हुई चीनी, मक्खन और वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

  2. Step 2:

    इसके बाद दूसरे कटोरे में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक को छन्नी से छानकर मिश्रण को चलाते हुए मिलाएं।

  3. Step 3:

    अगर बैटर बहुत गाढ़ा लगे, तो थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर मिलाएं जब तक स्मूथ फ्लोइंग बैटर न बन जाए

  4. Step 4:

    इसके बाद मैदे से कोट की हुई टूटी-फ्रूटी को बैटर में हल्के हाथों से मिलाएं।

  5. Step 5:

    अब तैयार बैटर को बेकिंग टिन में डालें। टिन को हल्का सा थपथपाएं।

  6. Step 6:

    फिर बैटर के ऊपर सजावट के लिए टूटी-फ्रूटी डालें अब प्री-हीट ओवन में रखें।

  7. Step 7:

    30-40 मिनट तक बेक करने के बाद टूथपिक डालकर चेक करें केक कुक हुआ है या नहीं।

  8. Step 8:

    बेक होने के बाद, केक को ओवन से निकाल लें और टिन में ही 10 मिनट तक ठंडा होने दें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।